Chutkule in hindi: जैसे की आप सब जानते है की, आज के चलते दौर में हम सब अपने अपने कामो में बयस्त रहते है, और कई टेंशनो से घिरे रहते है। जैसे अच्छी हवा, अच्छा खान पान, हमारी सेहत के लिए जरुरी है, ठीक वैसे ही हमारी हंसी भी हमको स्वस्थ रखने की भूमिका निभाती है।
हमको बिमारियों से बचने के लिए हसने की आदत डालनी होगी। इसीलिए हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले, जिसे पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट जायेंगे।
तो चलिए मजा लेते है कुछ ऐसे ही मजेदार Hindi Chutkule का।
Latest Chutkule in Hindi
पति: आज खाना हम बाहर खायेंगे.
पत्नी: (खुश होकर) ठीक हैं मैं दो मिनट में रेडी होकर आती हूँ.
पति: ठीक हैं, मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ.
😲😃😃😄😜😎😃
सूरज तो पूर्व से निकलता हैं लेकिन चाँद का कोई भरोसा नहीं हैं,
कभी खिड़की से निकलता हैं तो कभी दरवाजे से,
सुना है आजकल तो ब्यूटीपार्लर से भी निकलता हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
Hindi Chutkule

Majedar Chutkule
पति: सुनो! आज आलू पराठा में आलू नज़र नहीं आ रहा.
पत्नी: चुपचाप खा लो. कभी आगरा के पेठे में आगरा नज़र आता हैं क्या.
जवाब सुनने के बाद पति शॉक और पत्नी रॉक.
😲😃😃😄😜😎😃
गणित के सर ने कहा कि कल में तुम सभी को एक सवाल दूंगा तुम तैयार करके आना.
अगले दिन सर ने पुछा कि बताओ तुम्हारे सर पर बाल कितने है?
एक बच्चे ने उतर दिया कि आठ करोड़ बत्तीस लाख साथ हज़ार पांच सौ अठारह सर.
सर ने हैरानी से पुछा ये तुमने कैसे किया.
बच्चे ने कहा सर आपने तो एक सवाल का ही कहा ये तो दूसरा सवाल हो गया.
😲😃😃😄😜😎😃
Funny Chutkule in Hindi
एक बार पति पत्नी में जोरदार लड़ाई हो गयी और दोनों तीन दिन तक नहीं बोले.
चौथे दिन पत्नी पति के पास आई और बोली इस तरह से काम नहीं चलेगा. इस तरह लड़ते अच्छे नहीं लगते.
एक काम करते हैं हम दोनों थोडा थोडा समझौता कर लेते हैं.
पति: पर, करना क्या हैं?
पत्नी: तुम मुझसे माफ़ी मांगो और मैं तुम्हे माफ़ करती हूँ.
😲😃😃😄😜😎😃
ताउजी को साँस की दिक्कत थी और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
डॉक्टर ने देखा और कहा एक लम्बी सांस लीजिये.
ताउजी ने एक लम्बी और गहरी सांस ली.
डॉक्टर: कैसा लग रहा हैं?
ताउजी: वाह डॉक्टर! आज कौनसा परफ्यूम लगा कर आई हो.
डॉक्टर: नर्स ऑपरेशन की तैयारी करो.
😲😃😃😄😜😎😃
Best Hindi Chutkule
पति: आज खाना सासुमा ने बनाया हैं क्या?
पत्नी: वाह! आपने तो बहुत अच्छा अनुमान लगाया हैं. खाना बहुत टेस्टी बना हैं क्या?
पति: हमेशा खाने से काले बाल निकलते हैं आज सफ़ेद निकले हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
एक कंपनी में एक मीटिंग चल रही थी. बॉस सभी को डैशबोर्ड पर कुछ समझा था.
बॉस: तो फ़ाइनली हमको एडमिन का हिंदी में मतलब पता चल गया हैं.
एम्प्लायर: वो क्या हैं सर?
बॉस: झुण्ड नियंत्रक.
😲😃😃😄😜😎😃
New Hindi Chutkule
पापा: पप्पू अबकी बार तुम्हे 90 परसेंट नंबर लाने हैं.
पप्पू: नहीं पापा अबकी बार मैं 100 परसेंट नंबर लाऊंगा.
पापा: क्या मजाक कर रहे हो?
पप्पू: शुरू किसने किया.
😲😃😃😄😜😎😃
पापा: देखो अगर तुम इस बार भी फैल हो गये तो मुझे बाप मत बोलना.
Exam के बाद
बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ.
पप्पू: दिमाग ख़राब मत करो गिरधारी लाल आपने बाप कहने का हक़ खो दिया.
😲😃😃😄😜😎😃
Laughing Chutkule in Hindi
पत्नी: सुनो जी! आज शाम को इन्स्टाजी की पूजा रखी हैं,
आस पड़ोस की सभी सहेलियों को बुलाया हैं. प्रसाद में क्या बांटू..??
पति: मेरी आईडी बाँट देना. पुण्य लगेगा.
😲😃😃😄😜😎😃
जेलर: टिलू! आज तुम्हे फांसी लगने वाली हैं, तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है तो बोलो.
टिलू: मुझे फांसी देते वक्त मेरे पांव ऊपर और सर नीचे रखना.
😲😃😃😄😜😎😃
Chutkule in Hindi Very Funny
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा. साली तो आधी घरवाली होती हैं.
अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
दिन में सो लो तो,
रात में नींद का रोना
रात में सो लो तो,
दिन भर टीवी पर कोरोना.
😲😃😃😄😜😎😃
Funny Chutkule in Hindi
बिल्लू: ओये कीनू मेरे जामुन के पेड़ के नीचे गुलाब का पेड़ क्यों लगा रहे हो.
कीनू: ओये बिल्लू ताकि दोनों मिलकर गुलाब जामुन दे सके.
😲😃😃😄😜😎😃
डॉक्टर: तुम्हे कोरोना हैं और तुम मरने वाले हो तुम्हारी कोई आखिरी इच्छा हैं क्या?
मरीज: मैं अपने दुश्मनों को एक बार गले लगाना चाहता हूँ.
एम्प्लायर: सर कल से मैं शाम को सात बजे ऑफिस से निकल जाऊंगा.
बॉस: क्यों?
एम्प्लायर: ऑफिस की कमाई से घर का गुजारा नहीं चल पाता. इसलिए मैं रात को रिक्शा चलाता हूँ.
बॉस: अगर कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना मैं भी चाट पकौड़ी का ठेला चलाता हूँ.
😲😃😃😄😜😎😃
Desi Chutkule
पत्नी: जब आप वोडका पीते हो, तो मुझे जानूं कहते हो,
जब टकीला पीते हो, तो डार्लिंग कहते हो,
पर आज कमीनी क्यों?
पति: आज मैंने स्प्राइट पीया हैं, सीधी बात नो बकवास।
😲😃😃😄😜😎😃
पति: आज मेरा दोस्त खाने पर आने वाला हैं.
पत्नी: पागल हो गए हो क्या,
आपको दिख नहीं रहा कि घर कितना अस्त व्यस्त पड़ा हुआ हैं.
आपका दोस्त इन सभी को देखेगा तो क्या सोचेगा?
पति: उसको देखने के लिए ही तो बुला रहा हूँ,
दरअसल वो भी सादी करने वाला हैं.
उसको भी पता चलना चाहिए कि शादी-शुदा लोग कैसे रहते हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
Jokes Hindi Latest Chutkule
एक कंजूस सेठ था, जो अपने बच्चों को बंद घी के डब्बे से रगड़ रगड़ कर खाना खिलाता था.
एक दिन वह सेठ उस डब्बे को अलमारी में बंद कर बाहर चला गया. रात को घर आकर पुछा..
कंजूस सेठ: बच्चों खाना लिया तुम लोगो ने.
बच्चे: हा पापा! हमने खा लिया.
कंजूस सेठ: पर घी का डब्बा तो अलमारी में बंद था.
बच्चे: पिताजी आज हमने रोटीयां अलमारी के हेंडल से रगड़ कर खा ली.
कंजूस सेठ: नालायको तुम एक दिन भी घी के बिना नहीं रह सकते.
😲😃😃😄😜😎😃
पिंटू: पापा मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूँ?
पापा: एक पत्थर उठा और पहले अपना फ़ोन तोड़.
😲😃😃😄😜😎😃
Chutkule in Hindi 2021-22
टिलू रोज अपने गणित के टीचर के घर फ़ोन करता हैं?
हमेशा उनकी पत्नी फ़ोन उठाती हैं और कहती हैं – कितनी बार बताया तुमको कि वो मर चुके हैं. बार बार फ़ोन क्यों करते हों?
टिलू, सुनकर अच्छा लगता हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
किसी ने बताया था कि चावल को उबालकर फेस पर लगाने से गौरे हो जाते हैं.
सत्यानाश हो उसका यह नहीं बताया था कि ठन्डे करके लगाने हैं.
😲😃😃😄😜😎😃
Read: Hindi Moral Story
Funny Chutkule Hindi Me
टिलू एक बारात में गया था.
टिलू को बार बार पानी परोस दिया जाता था.
परेशांन होकर टिलू बोला गले में पानी अटक गया हैं कोई रसगुल्ला दे दो.
😲😃😃😄😜😎😃
यह पोस्ट PRAVEEN KUMAR SIRVI (pasandhai) हिंदी ब्लॉग द्वारा हमारे ब्लॉग पर लिखी गयी है। अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर पोस्ट लिखना चाहते है तो आप Free of Cost हमारे Hindi Tech Blog पर Guest Post कर सकते है। हमे बेहद ख़ुशी होगी। Thanks !
यह भी पढ़ें
New 12 Funny “Dosti Jokes” in hindi
New 15 Girl and Boy funny jokes in hindi
Best Top 20 (पति पत्नी) Pati Patni jokes in hindi latest
Best Top 25 पति पत्नी जोक्स pati patni jokes in hindi
Top 10 Teacher and Student funny jokes in hindi
Best jokes in hindi for husband and wife 2023
ha ha ha subhah subhah haste haste ansun nikal aaye 🙂 :), shukrana.
Mehek Ji Apka apne is Blog par hardik swagat hai, Thanks!