Gagan Ji Ka Tilla – गगन जी का टीला (प्राचीन शिव मंदिर) कहाँ है?

Gagan Ji Ka Tilla गगन जी का टीला

Gagan Ji Ka Tilla

गगन जी का टीला पंजाब स्टेट जिला होशियारपुर में सहोड़ा गांव में पड़ता है। गगन जी के ऊँचे टीले पर प्रसिद्ध prachin shiv mandir है, जहाँ पर हर साल श्रद्धालु लाखों की संख्या में आते है। गगन चुम्बी इस मंदिर तक पहुँचने के लिए 762 भव्य सीढ़ियों को चढ़ना पड़ता है। यात्रा मार्ग में चारों तरफ पेड़ पौधे तथा बिभिन वनस्पतियां शोभा बढाती है। आधी सीढियाँ चढ़ते चढ़ते दाई तरफ 40 फ़ीट ऊँची सूंदर शिवजी की विशाल मूर्ति है।

जिसका निर्माण दसूहा के प्रसिद्ध समाजसेवी दानवीर एवं उद्योगपति मुकेश रंजन करवाया है। सीढ़ियों समाप्त होते ही अलौकिक एवं मनमोहक नजारा सामने होता है। एक और शिवालिक की हरी भरी वादियां, उत्तर दिशा में धौलाधार की बर्फ से ढकी हुयी पहाड़ियां और दक्षिण में लहलहाता पंजाब का हरा भरा क्षेत्र। आश्रम में पहुँच कर भक्तों को कैलाश सा अनुभव होता है।

शिवरात्रि को यहाँ लगने वाले मेले में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु भोले के द्वारे उनका आशीर्वाद लेने आते है इसके आलावा सावन माह में वहां हर रोज हजारों लोग अपनी श्रद्धा का इजहार करते है। दसूहा दातारपुर आदि से हर रोज सावन में मुफ्त बस सेवा भी मिलती है। शिवरात्रि को चार पहर की पूजा और दूसरे दिन विशाल भंडारा वहां मुख पर्व है हर समय वहां बम बम भोले और कैलाशपति के जयकारे माहौल को पवन और शिवमय बनाते है।

30+ Free Download Baba Bhagi Shah Ji Image

prachin shiv mandir gagan ji ka tilla kahan hai
Prachin Shiv Mandir Gagan Ji Ka Tilla Kahan Hai

यहाँ हर रोज हजारों लोग शिव चन्दन असीम सुख और मनोकामनाओं की पूर्ति प्राप्त करते है। यहाँ पर शिवरात्रि को दो दिवसीय मेला लगता है। उन्होंने बताया शिवजी के प्रिय महीने सावन में सुबह तीन बजे से शाम तक हररोज हजारों श्रद्धालु आते है। इसके लिए जोरदार तैयारियां की होती है। इस Gagan Ji Ka Tilla के प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का मंदिर, भगवान श्री गणेश जी का मंदिर, भगवान हनुमान जी का मंदिर और माँ दुर्गा जी का अति सूंदर बनाया हुआ है।

prachin shiv mandir gagan ji ka tilla

कमेटी द्वारा मंदिर की सीढ़ियों के साथ साथ थोड़ी थोड़ी दूरी पर भक्तों के आराम के लिए शेड बनाये हुए है और पानी पीने के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए है और सीढ़यों के साथ साथ सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। इस स्थान पर भक्तों के रुकने और लंगर का 24 घंटे प्रबंध है। कमेटी द्वारा खाली जमीन पर बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क बनाया गया है, पार्क में तरह तरह के झूले भी लगाए हुए है।

गगन जी का टीला पर कैसे पहुंचे

(By Road) रोड़ द्वारा रास्ते से:
गगन जी का टीला चंडीगढ़ (Chandigarh) से 194.4 km, जालंधर से 72.4 km, अमृतसर से 114.4 km, ऊना से 89.6 km दूर है। आप इस Gagan ji ka tilla तक पहुँचने के लिए होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, दिल्ली से दसूहा के लिए बस पकड़ सकते है और दसूहा बस स्टैंड से बस पकड़ सकते है, या फिर आप टेक्सी स्टैंड से टैक्सी करके भी यहाँ तक पहुँच सकते है।

Beautiful पोंग बांध | Pong Dam Kahan Hai | महाराणा प्रताप सागर

(By Train) ट्रैन के माध्यम से:
अगर आप ट्रैन के रास्ते से आना चाहते है तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन दसूहा में हैं, जो गगन जी का टीला से 17 km और मुकेरियां से , 20 km की दूरी पर हैं। गगन जी का टीला तलवाड़ा से 20.5 km किमी की दूरी पर है और दातारपुर से 10.0 km दूरी पर है। इसके इलावा, आप चाहें तो मोटरसाइकल, कार, टैक्सी, या सीधी बसें किराए पर लेकर आ सकते है।

(By Airplane) हवाईजहाज के द्वारा:
गगन जी का टीला के सबसे नजदीक हवाई अड्डा पठानकोट हवाई अड्डा है। क्योंकि यह हवाई अड्डा गगन जी का टीला से 54.5 km की दूरी पर है। उसके बाद अमृतसर है और इसके इलावा चंडीगढ़ हवाई अड्डा जो की 199.9 km की दूरी पर है।

निष्कर्ष
मित्रों इस लेख मैं हमने जाना की गगन जी का टीला क्या है, गगन जी का टीला (Gagan ji ka tilla) कहाँ है और इस स्थान तक कैसे पहुंचा जाये। अगले लेख में हम गगन जी के टीला के इतिहास के बारे में जानेगे। हमें पूरा विश्वास है की आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ता जो, जो कोई भी मित्र यहाँ पर प्राचीन शिव मंदिर में शिव के दर्शनों के लिए या घूमने के लिए आना चाहता है वह आसानी से पहुँच सके। धन्यवाद !

30+ Free Talwara Township Photos | Wallpaper | Information

 

Leave a Comment

en_USEnglish