Best Tutorial (fixed deposit) FD kya hai 100% benefits

(Fixed Deposit) FD kya hai

(फिक्स्ड डिपॉजिट) ऍफ़ डी क्या है

(fixed deposit) fd kya hai

आज के टाइम में तो लगभग सबको पता ही होगा कि (Fixed Deposit) FD kya hai। जो नहीं जानते कि FD kya hai वह जान ले यह एक बहुत ही अच्छी और सुरक्षित स्कीम है। इसमें हमारे पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते है। आइए जानते है, (Fixed Deposit) FD kya hai? इसे खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए। FD full form क्या है, क्या इसके फायदे है सब।

(Fixed Deposit) FD kya hai

(Fixed Deposit) FD एक ऐसी स्कीम है जिसमे आपको अपनी एक निश्चित धनराशि को निश्चित समय के लिए जमा करवानी होती है। उदाहरण के तोर पर मेरे पास 50000 रुपए है मैं इसकी 5 साल के लिए (Fixed Deposit) FD करवाना चाहता हु। मैं इसकी फिक्स्ड डिपॉजिट इसलिए करवाऊंगा क्योंकि जबमैं अपनी धनराशि को 5 साल के लिए जमा करवा दूंगा तो मैं 5 साल के अंदर इसे निकलूंगा नहीं। इससे मुझे saving account के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Current account kya hota hai करंट अकाउंट क्या होता है

ऍफ़ डी इसीलिए करवाते है ता जो हमे ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिले। इसमें हमे फिक्स्ड डिपॉजिट के जमा पैसे को निकलवाने की अनुमति नहीं होती। पर अगर प्रस्थिति अनुकूल नहीं है और आपको अचानक से पैसे निकलवाने की जरुरत पड़ती है तो आप ऍफ़ डी को तुड़वा भी सकते है।

कार्यकाल के अंत में, आपको वह राशि प्राप्त होती है जिसे आपने निवेश किया है और साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज भी। FD को Term Deposit भी कहा जाता है। हमने यह तो जान लिया की (Fixed Deposit) FD kya hai? आइए अब जानते है की FD full form क्या है

FD full form ऍफ़ डी फुल फॉर्म क्या है?

FD full form: Fixed Deposit

FD meaning in hindi: सावधि जमा

ऍफ़ डी खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर कार्ड (Voter Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • 2 पासपोर्ट साइज कलर फोटो (Color Photos)
  • फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर्म (Fixed Deposit Form)
  • पैसे (Money)

फिक्स्ड डिपॉजिट खाता आप 2 तरीके से खुलवा सकते है offline मतलब Bank या Post office जाकर online मतलब internet banking के द्वारा।

यह भी पढ़ें: RD Account kya hai रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट क्या है ?

ऑफलाइन (Offline)

दोस्तों offline (Fixed Deposit) FD Account खुलवाने के लिए आपको Bank या Post office जाना पड़ेगा। वहां पर बैंक या पोस्ट ऑफिस आपसे आपकी पूरी Details मांगेगा aadhar card, voter card, pan card, 2 passport size color photo, money आदि। उसके बाद आपका फॉर्म भरा जायेगा। सभी दस्तावेज पूरे होने पर आपका खाता खोल दिया जायेगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको नहीं पता कि FD kya hai तो बैंक ब्रांच में जाकर अच्छे से समझ लीजिए की FD kya hai

ऑनलाइन (Online)

ऑनलाइन (Fixed Deposit) FD account खुलवाने के लिए आपके पास saving account और उसकी internet banking होना चाहिए। क्योंकि internet banking के बिना आप online (Fixed Deposit) FD account नहीं खोल पाएंगे। अगर आपके पास internet banking है तो निचे दिए गयी बातों को समझे:

  • आपका खाता जिस भी बैंक में है उस बैंक की internet banking वाली website को open कर लीजिये। अगर आपको नहीं पता की internet banking कैसे खोलें तो Google में जाइए और type कीजिये अपने bank का नाम और internet banking टाइप कीजिये। आपके सामने website आ जाएगी।
  • Website open हो जाने के बाद अपना ID & Password डालकर Login कर लीजिये।
  • Login हो जाने के बाद आपने E-(Fixed Deposit) पर click करना है और ऍफ़ डी option पर click करके proceed पर click करना है।
  • उसके बाद अगर आपके 1 से ज्यादा account है उसी बैंक में तो आपने उस account को select कर लेना है जिस account से आप (Fixed Deposit) FD account खोलना चाहते है।
  • उसके बाद आपसे पेमेंट के बारे में पूछेगा की आपने कितने रुपए की (Fixed Deposit) FD account खोलना है, amount select कीजिये।
  • फिर उसके बाद अगर आपकी age 60 से ऊपर है तो आपने (Fixed Deposit) FD में senior citizen option पर click करना है।
  • उसके बाद TDR या फिर STDR deposit में से एक पर click करिये फिर Maturity period को select करिये फिर उसके साथ Internet पर फ्रेक्वेंसी को भी चुनिए।
  • सभी Term & Condition पढ़ने के बाद box में tick करिये और submit कर दीजिये।
  • अब आप देखेंग कि आपका (Fixed Deposit) FD account खुल चूका है, और आप यह भी जान गए होंगे कि fd kya hai, अब आप चाहें तो इसका print भी निकाल सकते है या उसको अपने computer में save करके रख लें।

फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे काम करता है?

  • फिक्स्ड डिपॉजिट अधिकांश saving account की तुलना में निवेशक को अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं।
  • FD की पेशकश बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) द्वारा की जाती है।
  • (Fixed Deposit) FD Account खोलने के लिए न्यूनतम राशि बैंक से बैंक में भिन्न होती है। पूर्व के लिए: – न्यूनतम राशि रु। SBI बैंक के लिए 1000, जबकि यह रु। Mobile app के माध्यम से Axis Bank के लिए 5000 और रु। Bank branch में जाने पर 10000।
  • लॉकइन अवधि समाप्त होने से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट से निकासी पर जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन निषिद्ध नहीं है। इसके अलावा, एक ऍफ़ डी का विकल्प चुनने का विकल्प है जो नियमित ब्याज प्रदान करता है जो पूरी तरह से निवेशक की नकदी जरूरतों पर निर्भर करता है।
  • ऍफ़ डी पर अर्जित ब्याज निवेशक के Tax slab के अनुसार कर योग्य है, जारीकर्ता द्वारा ब्याज पर स्रोत (TDS) में 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है, लेकिन साथ ही साथ कर-बचत ऍफ़ डी भी हैं।
  • SBI की मौद्रिक नीति पर ब्याज दरें निर्भर करती हैं। यदि उधार की दर अधिक है, तो यह निवेशकों से अधिक जमा को आकर्षित करेगा।

(Fixed Deposit) FD benefits फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के फायदे

(fixed deposit) FD benefits

  • विश्वसनीय और मजबूत बैंकों के साथ ऍफ़ डी को अन्य जोखिम वाले निवेश उत्पादों की तुलना में सुरक्षित साधन माना जाता है।
  • निवेशक अपने FD प्रमाणपत्रों के खिलाफ loan भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Saving account के बजाय ऍफ़ डी में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि return ज्यादा होता है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे निवेशक जिन्हें share bazaron के बारे में कोई जानकारी नहीं है, ऍफ़ डी में निवेश उन्हें मानसिक शांति देता है।
  • वे आम तौर पर मुद्रास्फीति-समायोजित होते हैं।
  • यह धनराशि राष्ट्रीयकृत बैंकों के पास सुरक्षित है और इसमें नगण्य जोखिम है जिसकी तुलना में 5-7.5% return है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने पढ़ा की (Fixed Deposit) FD kya hai? Full form of FD, फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे काम करता है? फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के फायदे। हमे पूरा विश्वास है की आपको यह सब जानकारी पढ़कर और जानकर बहुत ही अच्छा लगा होगा।

आपसे निवेदन है की इसे अपने मित्रों के साथ Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, Whatsapp पर जरूर शेयर करें ताकि जो दोस्त नहीं जानते की fd account kya hai वह जान सकें कि fd kya hai और इसका लाभ उठा सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

en_USEnglish