Best Cheap Web Hosting for Blog and Website 2022

आज हम पढ़ेंगे, हमारे लिए सबसे cheap web hosting कौन सी है क्योंकि जब हम वर्डप्रेस पर blog or website बनाने के बारे में सोचते है तो उसके लिए हमें एक सस्ती और बढ़िया hosting चाहिए होती है। उसके लिए हम इंटरनेट पर  सस्ती और बढ़िया होस्टिंग ढूंढ़ने लगते है।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनियां है जो Hosting Provide करती है पर उनके प्राइस की बात करें तो बहुत ही महंगे होते है, जिसे खरीदने के लिए हमारे पास उतने पैसे नहीं होते।

इसीलिए आज हम आपके लिए लाए है Best Cheap Web Hosting जिसे आप आसानी से खरीद सकते है और एक अच्छा सूंदर ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। तो आइए पढ़ते है उन Hosting के  बारे में जो Best Cheap Web Hosting  है।

Best Cheap Web Hosting

अगर आप भी सस्ती और बढ़िया होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी चार Best Cheap Web Hosting कंपनी के बारे में बताएंगे जो सबसे सस्ता होस्टिंग प्रदान करती है आप अपनी मर्जी से जो भी प्लान चाहें उसे खरीद सकते है और अपना एक बढ़िया Blog/Website शुरू कर सकते है।

1. Hostinger (होस्टिंगर 79 Rs. /- Month):

यह Hostinger कंपनी इंडिया में सबसे Best Cheap Web Hosting कंपनी है क्योंकि इसकी होस्टिंग प्लान की शुरुआत Rs. 79/- per month से होती है, जो हमारे लिए ब्लॉग बनाने के लिए एक Best Cheap Web Hosting है।

अगर हम इसके फायदों के बारे में बात करें तो इसमें हमे 30 दिन की money back guarantee मिल जाती है, फ्री में domain name मिल जाता है, free SSL Certificate मिल जाता है, Litespeed Cache, 99.9% Uptime Guarantee, Support मिल जाता है।

इसके इलावा इसमें थोड़ी कमियां है जैसे इसमें कॉल सपोर्ट की सुविधा नहीं है और हम बिना login के लाइव चैट सपोर्ट का प्रयोग नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: Best Tutorial input devices and output devices in hindi

Hostinger web hosting Plans:

Hostinger web hosting कंपनी के तीन तरह के hosting plans है जो इस प्रकार है:

  • Single Web Hosting
  • Premium Web Hosting
  • Business Web Hosting
Hostinger Cheap Web Hosting Plans
Hostinger Cheap Web Hosting Plans

Single Web Hosting:  इस प्लान की कीमत 79/- per month है, अगर हम इस प्लान को खरीदेंगे तो इस प्लान में हम सिर्फ अपनी एक ही website host कर पाएंगे। इसमें SSL Certificate फ्री है पर Domain Name फ्री नहीं है। इसमें हमे 30 दिन की money back guarantee मिल जाती है।

Premium Web Hosting: इस प्लान की कीमत 179/- per month है, अगर हम इस प्लान को खरीदेंगे तो इस प्लान में हम अपनी 100 website host कर पाएंगे। इसमें 100 GB SSD Storage, Free SSL Certificate, Free Email, Free Domain Name, Unlimited Databases फ्री में मिल जाता है। इसमें भी हमे 30 दिन की money back guarantee मिल जाती है।

Business Web Hosting: इस प्लान की कीमत 279/- per month है, अगर हम इस प्लान को खरीदते है तो इस प्लान में हम अपनी 100 website host कर पाएंगे। इसके इलावा इसमें 200 GB SSD Storage, Free SSL Certificate, Free Email, Free Domain Name, Unlimited Databases, Free CDN, और Daily Backups फ्री में मिल जाता है। इसमें भी हमे 30 दिन की money back guarantee मिल जाती है।

2. Bluehost (ब्लूहोस्ट 199 Rs./Month)

इस Company का नाम तो आपने शायद सुना ही होगा। यह कंपनी India में Web Hosting के मामले में बहुत ही प्रसिद्ध है। बहुत सारे लोग इस कंपनी की होस्टिंग को पसंद करते है। इसके plan भी काफी सस्ते है, जिसे आप खरीद कर एक सुन्दर  ब्लॉग बना सकते है।

यह भी पढ़ें: Notepad kya hai

Bluehost Cheap Web Hosting के फायदे के बारे में बात करें तो इसमें हमे 30 दिन की money back guarantee मिल जाती है, फ्री में 1 साल के लिए domain name मिल जाता है, free SSL Certificate मिल जाता है, cPanel और Automatic Daily Malware स्कैन Scan मिल जाता है।

अगर इसकी कमियों के बारे में बात करें तो इसमें जब हमे होस्टिंग Renewal करवाना होता है तो उसके Rates थोड़ा high है।

पर Bluehost कंपनी की service बहुत ही बढ़िया और भरोसेमंद है, इसीलिए इस कंपनी में 2 milion से भी ज्यादा websites host किये जा चुके है। क्योंकि इसमें हर तरह के होस्टिंग plan मौजूद है। आप अपनी मर्जी से अपनी जरुरत के हिसाब से Hosting Plan खरीद सकते है।

Bluehost Web Hosting Plans:

Bluehost web hosting कंपनी के 3 तरह के होस्टिंग प्लान है जो इस प्रकार है:

  • Basic
  • Plus
  • Choice Plus
Bluehost Shared Hosting Plans
Bluehost Shared Hosting Plans

Basic: इसमें हम सिर्फ एक ही वेबसाइट को host कर सकते है, और इसका price 199 Rs./Month है।   इसके इलावा इसमें हमे 50 GB SSD Storage, Unlimited Databases, Free SSL Certificate, Free Automatic Daily Malware Scan मिल जाता है।

Plus: इसमें हम Unlimited Websites को host कर सकते है, और इसका price 299 Rs./Month है।इसके इलावा इसमें हमे Unmetered  SSD Storage, Unlimited Databases, Email Marketing Tool, Free SSL Certificate, Free Automatic Daily Malware Scan मिल जाता है।

Choice Plus: इसमें हम Unlimited Websites को host कर सकते है, और इसका price 299 Rs./Month है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered  SSD Storage, Unlimited Databases, Email Marketing Tool, Free SSL Certificate, Free Automatic Daily Malware Scan, Free Site Migration मिल जाता है।

3. HostGator (होस्टगेटर 99 Rs./Month)

HostGator Cheap Web Hosting कंपनियों में से टॉप होस्टिंग कंपनी है, क्योंकि इसके Hosting Plan 99 Rs./Month से शुरू हो जाते है दूसरी और इसकी Hosting Service बहुत ही बढ़िया है। India में Mumbai और Bangalore में इनके 2 ऑफिस है। यह इंडिया में Top Cheap Web Hosting कंपनी है।

HostGator Hosting कंपनी के फायदों के बारे में बात करें तो इसमें हमे 45 days की money back guarantee, 99.99% Uptime guarantee, फ्री Domain Name (Limited Offer) 24/7 Technical Support, Live Chat Support और Call Support मिल जाता है।

अगर इसकी कमियों के बारे में बात करें तो इसमें  Free Backup की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: Talwara to Chandigarh Bus Timing, CTU, HRTC

पर HostGator टॉप Cheap Web Hosting कंपनियों में से एक है क्योंकि यह कंपनी बहुत ही भरोसेमंद है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इसका Starter Plan 99 Rs./Month के हिसाब से खरीद सकते है जो की एक बहुत ही बढ़िया और सस्ता प्लान है।

Buy HostGator Hosting

HostGator Web Hosting Plans:

HostGator Web Hosting Plans में Shared Hosting के हमे 4 प्लान मिल जाते है, जो इस प्रकार है:

  • Starter
  • Hatchling
  • Baby
  • Business
HostGator Shared Hosting Plans
HostGator Shared Hosting Plans

Starter: इसमें हम सिर्फ एक ही Domain को host कर सकते है, और इसका discount price 99 Rs./Month है। इसके इलावा इसमें हमे 10 GB SSD डिस्क Space, 100 GB Transfer, 5 Email Account, Unlimited Databases, Free Let’s Encrypt SSL Certificate, Free G Suite 1 साल के लिए मिल जाता है।

Hatchling: इसमें भी हम सिर्फ एक ही Domain को host कर सकते है, और इसका price 199 Rs./Month है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered  SSD डिस्क Space, Unlimited Email Account, Unlimited Databases, Free Let’s Encrypt SSL Certificate, Free G Suite 1 साल के लिए मिल जाता है।

Top Offline Accounting Software Free Download

Baby: इसमें हम Unlimited Domain को host कर सकते है, और इसका price 249 Rs./Month है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered  SSD डिस्क Space, Unmetered Transfer, Unlimited Email Account, Unlimited Databases, Free Let’s Encrypt SSL Certificate, Free G Suite 1 साल के लिए मिल जाता है।

Business: इसमें हम Unlimited Domain को host कर सकते है, और इसका price 349 Rs./Month है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered  SSD डिस्क Space, Unmetered Transfer, Unlimited Email Account, Unlimited Databases, Free Positive Comodo SSL Certificate, Free Dedicated IP और Free G Suite 1 साल के लिए मिल जाता है।

4. HostitBro (हॉस्टिटब्रो 69 Rs./Month)

HostitBro भी Cheap Web Hosting कंपनियों में से एक है, क्योंकि इसके Hosting Plan 69 Rs./Month से शुरू हो जाते है जो की कम बजट के हिसाब से बहुत ही बढ़िया होस्टिंग प्लान है।

इस कंपनी ने 2019 में शुरुआत की थी और अपनी हाई स्पीड, क्वालिटी सर्विस और कस्टमर सपोर्ट के द्वारा कम समय में लाखों क्लाइंट्स जोड़ लिए है।

अगर हम HostitBro Cheap Web Hosting के फायदों के बारे में बात करें तो इसमें हमे 30 days की money back guarantee, 99.99% Uptime guarantee, 24/7/365 Support, Call Support, Faster Loading Speed, Unlimited Monthly Visits, Unlimited Subdomains, Litespeed Cache, Free Daily Backup, Highly Secured Servers, और Whatsapp Chat Support मिल जाता है। इसमें मुझे एक और अच्छी बात लगी कि Renewal के time इसमें हमे कोई extra charges नहीं लगता।

इसमें सिर्फ एक ही कमी है वह है कि इसमें Live चैट Support की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

पर इसके प्लान बाकी होस्टिंग कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते है और सर्विस भी अधिक मिलती है। अगर आप एक Cheap Web Hosting की तलाश में तो इस कंपनी की होस्टिंग आपके लिए बढ़िया हो सकती है।

Buy HostitBro Hosting

HostitBro Web Hosting Plans:

HostitBro के तीन तरह के Hosting Plan है जो इस प्रकार है:

  • Starter
  • Business
  • Ultimate
Hostitbro Web Hosting Plans
Hostitbro Web Hosting Plans

Starter: इसमें हम 69 Rs./Month के साथ 3 websites को host कर सकते है। इसके इलावा इसमें हमे 30 GB NVMe SSD, cPanel Included, Free SSL, 1X Processing Power और 30 days की money back guarantee मिल जाती है।

Business: इसमें हम 144 Rs./Month के साथ 10 websites को host कर सकते है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered NVMe SSD, cPanel Included, Free SSL, 2X Processing Power और 30 days की money back guarantee मिल जाती है।

Ultimate: इसमें हम 284 Rs./Month के साथ Unlimited websites को host कर सकते है। इसके इलावा इसमें हमे Unmetered NVMe SSD, cPanel Included, Free SSL, 4X Processing Power और 30 days की money back guarantee मिल जाती है।

निष्कर्ष

आज हमने उन सभी Best Cheap Web Hosting के बारे में पढ़ा और जाना जो ब्लॉग बनाने के लिए हमारे लिए बढ़िया है। इस लेख में हमने 4 Best Cheap Web Hosting के बारे में पढ़ा, अब आपने यह निर्णंय लेना है की आपको कौन सी होस्टिंग अच्छी और सस्ती लगी।

आपको अपने बजट के हिसाब से जो भी Web Hosting अच्छी लगे उसे खरीद कर एक अच्छा ब्लॉग शुरू कर सकते है।

हमारे Zee Talwara Hindi Tech Blog का एक ही मकसद है और वह है हर जानकारी हिंदी में फ्री में उपलब्ध करवाना और आपकी मदद करना। हमे पूरा विश्वास है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।

अगर आपको इस लेख में सुधार करने के बारे में लगता है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में comment करके बता सकते है। धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: MS Paint kya hai Helpful 1st Tutorial

#bestcheapwebhosting #cheapwebhosting #webhosting #cheapwebhosinginhindi #cheapwebhostingindia

Leave a Comment

en_USEnglish