Best 1st tutorial Saving account kya hota hai

जाने Saving Account kya hota hai

सेविंग अकाउंट क्या होता है?

saving account kya hota hai

आज के दौर में वैसे तो लगभग सबको पता ही होता है की saving account kya hota hai? पर फिर भी 100 में 40% आज भी ऐसे हमारे दोस्त होंगे जिन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। पर कोई बात नहीं आज हम इस लेख के माध्यम से जानेगे की saving account kya hota hai.

Saving Account एक ऐसा अकाउंट होता है जो bank द्वारा open किया जाता है और इसे हिंदी में बचत खाता भी कहते है। इस अकाउंट में हम अपने पेसो को सुरक्षित रख सकते है। उदाहरण के तोर पर, मान लीजिये आप महीने का 10 हजार रूपये कमाते है और आप चाहते है की इस 10 हजार में से मैं 2 हजार रूपये की बचत करना चाहता हूँ। पर आप यह कैसे कर पाएंगे। इसके लिए आपको बैंक में एक Saving account खुलवाना पड़ेगा।

जिसमे आप हर महीने के जितने चाहें उतने पैसे जमा कर के रख सकते है। क्योंकि एक बैंक ही है जिस पर हम सब ज्यादा विश्वास करते है और इसमें हमारा पैसा सुरक्षित रहता है। हम इसमें पैसे जमा करके भी रख और जब जरुरत हो तब हम बैंक जाकर पैसे निकलवा भी सकते है। हमने यह तो जान लिया की saving account kya hota hai? आइए अब इसके बारे में थोड़ा और जानते है।

Saving account meaning in hindi.      

Saving account को हिंदी में बचत खाता कहते है।

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है?

ज्यादातर लोगों को यह पता ही होगा पर आज भी मेरे कई ऐसे दोस्त है । जिनको नहीं पता की saving account me kitna paisa rakh sakte है. आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानेगे की हम अपने बैंक अकाउंट के saving account me kitna paisa rakh sakte है। Saving account (बचत खाता) एक ऐसा अकाउंट है जो हर आम आदमी खुलवा सकता है, और अपनी कमाई में से पैसों को बचा के इसमें जमा कर के रख सकता है।

Saving account यानि बचत खता की कुछ limits है। अगर आप उस लिमिट के अंदर ही पैसों को अपने बैंक अकाउंट के saving account में रखोगे तब तो ठीक है पर  अगर आपको नहीं पता और आप उस पैसों की जमा करने की लिमिट को पार कर जाते हो तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़रों में आ सकते हो।

सरल भाषा में समझे तो अगर आप 1 साल में सिर्फ 1 रूपये से लेकर 5 लाख रुपए तक अपने Saving Account में जमा कर के रखते हो तब तो ठीक है। पर अगर आप 1 साल के अंदर अपने Saving Account में 5 लाख रुपए से ज्यादा जमा करते हो तो आपको इसका टैक्स भरना पड़ेगा।

अगर आप साल में रिटर्न  नहीं भरते हो तो आपको इनकम टैक्स की तरफ से एक नोटिस भेजा जायेगा।  जिसमे आपको इनकम टैक्स वालों को यह बताना होता है की आपके Saving Account में इतने पैसे कहाँ से आये है। जब आप लीगल तरिके से यह बता देते हो तो आपको इनकम टैक्स के अनुसार जो भी टैक्स बनता है वो आपको इनकम टैक्स वालों को देना पड़ेगा।

ऐसा करने से आप और आपके पैसे सुरक्षित रहते हो साथ में आपके पैसे white money में गिनी जाएगी।  पर अगर आप यह शो नहीं करते की यह पैसा आपके पास कहाँ से आया या आपने उसकी रिटर्न नहीं भरी तो आपके पैसे ब्लैक मनी गिनी जाएगी।

अगर आप यह सोच रहे है की हम अपने नाम से अलग अलग बैंक में दो सेविंग अकाउंट खुलवा लेंगे और उन दोनों सेविंग अकाउंट में 4-4 लाख रूपये जमा करवा देंगे और ऐसे आप को टैक्स नहीं भरना पड़ेगा तो ! आप शायद यह भूल रहे है की जब आप बैंक में पैसों को जमा करवाते हो या निकलवाते हो तो उसकी सभी डिटेल्स बैंक द्वारा Income Tax Department को दी जाती है।

Saving account kya hota hai यह जानने के बाद जब आप बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाने गए होंगे तो आपसे बैंक ने पैन कार्ड जरूर माँगा होगा। क्या आप जानते है की बैंक आपसे पैन कार्ड क्यों मांगता है। दरअसल Pan Card इनकम टैक्स का होता है जिससे आप इनकम टैक्स की नज़रों में रहते हो की आपने कितना पैसा बैंक में जमा करवाया और कितना निकला।

Difference between RTGS and NEFT in hindi

पैन कार्ड का आपको यह फायदा है की आपकी मनी वाइट मनी गिनी जाती है और साथ में अगर मान लीजिये आपको अचानक से 70 हजार रूपये की जरुरत पड़ गयी और आप बैंक में 70 हज़ार निकलवाने जाते हो तो वहां पर बैंक आपसे पैन कार्ड मांगता है। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपको बैंक 70 हजार दे देगा पर अगर आपके पास अपना पैन कार्ड नहीं है तो आप 49 हजार से ज्यादा नहीं निकलवा सकते।

Saving Account benefits:

अगर आपका किसी भी बैंक अकाउंट में saving account है तो आपको इसका काफी फायदा होगा, पर उससे पहले यह जरूर जान ले की  saving account kya hota hai? अगर आपका बैंक में saving account है और आपके पास ATM कार्ड है और Internet banking ले रखी है तो आप अपने घर बैठे ही Internet के माध्यम से बहुत सरे लाभ उठा सकते है। वो क्या है आइए जानते है :

  • आप घर बैठे ही ATM या Internet Banking के द्वारा अपना बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है।
  • आप घर बैठे ही अपने बाइक या कार की E.M.I. भर सकते है।
  • आप घर बैठे ही Mobile का या Dish का रिचार्ज कर  हो।
  • आप घर बैठे ही ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हो।
  • आप खुद अपने अकाउंट में से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
  • आप बैंक से लोन ले सकते हो।
  • सेविंग अकाउंट के आकर के आधार पर बैंक आपको और भी कई तरह के बेनिफिट्स देता है जैसे क्रेडिट कार्ड, प्री अप्रूवड लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, कई तरह के समान की खरीद पर डिस्काउंट इत्यादि।

सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

अगर आपका प्राइवेट बैंक में खाता है जैसे Axis Bank, HDFC Bank, तो आपके Bank Account में कम से कम 5000 हजार रुपए होना अनिवार्य है। अगर आप अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में से 5000 हजार में से 2000 हजार निकलवा लेते हो और एक महीने के अंदर अपने खाते में 5000 हजार को पूरा नहीं किया तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। पर अगर आप पूरा कर लेते हो तो आप बच सकते हो।

अगर आपका सरकारी बैंक में खाता है जैसे इस बी आई तो आप जानते ही होंगे की इस बी आई बैंक ने 2017 में जमा न्यूनतम अनिवार्य राशि को बढाकर 5000 हजार रुपए कर दिया था पर जनता के विरोध करने पर इस बी आई बैंक ने इसे घटाकर 2500 रुपए कर दिया है।

इस बैंक में भी same ही है अगर आप 2500 में पैसे 1000 निकलवा लेते हो और एक महीने के अंदर 2500 को पूरा नहीं करते हो तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। पर अगर आप 2500 पूरा कर देते हो तो कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

Saving Account यानि बचत खाता खोलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

अगर आप जानते है की saving account kya hota hai पर आपका पहले से Bank में कोई Saving Account नहीं है और आप अब सरकारी बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए दस्तावेज होना जरुरी है:

  • 2 पासपोर्ट साइज लेटेस्ट कलर फोटो
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन  कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

सभी बैंको में बचत खाता खोलने की राशि अलग अलग होती है।  जैसे अगर आप Punjab & Sindh Bank में खाता खुलवाना चाहते है और आपका इलाका रूलर एरिया में आता है तो आप 1000 से खाता खुलवा सकते है। अगर आप प्राइवेट बैंक में बचत खाता खुलवाने जायेंगे तो आपका खाता 5000 हजार से खुलेगा।

ध्यान दें: यह खता खुलवाने की राशि सभी बैंकों की इलाके के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।  आपसे निवेदन है की आप जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है,  उस बैंक में जाकर एक बार जरूर पूछ ले।

आज आपने क्या सीखा?

मित्रों इस आर्टिकल में हमने सीखा की Saving account kya hota hai, Saving account meaning in hindi, Saving account me kitna paisa rakh skte hai, Saving account benefits, Saving account minimum balance kitna hona chahiye, Saving account ko open karne ke liye kya dastavej chahiye.  

हमें पूरा विश्वास है की आपको यह सब पढ़ कर बहुत अच्छा लगा होगा। दोस्तों आपकी इस वेबसाइट को आपके सपोर्ट की जरुरत है। आपसे निवेदन है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ता जो वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। धन्यवाद।

Difference between LTE vs VoLTE in hindi

Leave a Comment

en_USEnglish