RD Account Kya Hai | आरडी खाता क्या है?

आरडी खाता क्या है (RD Account Kya hai)

RD Account Kya hai

आज हम इस artical में पढ़ेंगे की आरडी खाता क्या है (RD Account kya hai?) RD Account Benefits इसके क्या फायदे है, इसे कैसे खोला जाता है।

दोस्तों आज के समय में हर इंसान अपने अपने कामों में व्यस्त है कोई Job कर रहा है और कोई Business। वह जो भी पैसा कमाता है उसमे से कुछ पैसों की बचत करके अपने Bank Account में जमा करवाता है। इंसान बैंक में पैसा जमा इसीलिए करवाता है ता जो उसका पैसा सुरक्षित रहे, और जब चाहे वह उसे निकाल कर उसका उपयोग कर सके।

अगर आपने भी बैंक में अपना Saving account खुलवा रखा है तो आपको भी पता होगा की बैंक में पैसा जमा करने का हमको यह फायदा होता है की उन पैसों के ऊपर हमे थोड़ा व्याज मिल जाता है। पर यह व्याज बहुत ही कम होता है अगर SBI Bank के Saving account की बात करें तो इसमें पुरे साल का सिर्फ 3.5% interest मिलता है जो बहुत ही कम है।

तो हम सोचते है की हमारे पास अगर पैसा है तो हम उसको ऐसी जगह invest करें जहाँ से हमको ज्यादा से ज्यादा benefits मिल सके। इसके लिए ज्यादातर लोग (Recurring Deposit) RD Account या फिर (Fixed Deposit) FD का प्रयोग करते है जो की एक बहुत ही सुरक्षित investment है। पर आज हम सिर्फ आरडी खाता क्या है (RD Account kya hai) के बारे में जानेगे।

Difference between RTGS and NEFT in hindi

आरडी खाता क्या है (RD Account kya hai): आवर्ती जमा (RD Account) एक ऐसी स्कीम है जिसमे आपको हर month निश्चित धनराशि जमा करनी होती है। समय अवधि पूरी हो जाने पर आपको आपकी राशि interest के साथ वापिस मिल जाती है। मतलब जैसे की मान लीजिये आपने आरडी खाता को आपने सिर्फ 2 साल के लिए खुलवाया है और आप अपने इस आरडी खाता (RD Account) में हर महीने 2000 रुपए जमा करवाते है और जब आपके आवर्ती जमा की समय अवधि जनि की 2 साल पुरे हो जांयेंगे तो वह आपको जो आपने पैसा जमा कराया है वो आपको ब्याज के साथ वापिस मिल जायेगा।

इसके साथ एक बात और जान ले की जैसे हम अपने Saving account में जब चाहें पैसे जमा करवा सकते है जब चाहें निकलवा सकते है, हमे उस पर कोई जुरमाना नहीं लगता। पर अगर आप आरडी खाता क्या है (RD Account kya hai) में समय अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकलवाते है तो आपको जुर्माने के तोर पर थोड़ा पैसा देना पड़ सकता है।

RD Account full form

Rd Account full form के बारे में हममे से कई दोस्त होंगे जो नहीं जानते। क्योंकि हमने ज्यादातर सिर्फ (RD) आर डी. के बारे में ही सुना है। आइए जानते है की आर डी. अकाउंट की फुल फॉर्म क्या है?

Rd full form in English:  Recurring Deposit

RD meaning in Hindi: आवर्ती जमा

आरडी खाता (RD Account) की समय अवधि कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल की होती है। सभी बैंको में आरडी खाता (RD Account) open करने के लिए राशि अलग अलग होती है। यह राशि 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हो सकती है।

(Recurring deposit) RD Account Open

आर डी. अकाउंट कैसे खोलें।

आप (Recurring deposit) आर डी. अकाउंट को दो तरह से खुलवा सकते हो। पहला तरीका तो यह है की आप Bank या Post office जाकर मांगी गयी अपनी Personal details, Documents, Money देकर और फार्म भरकर खुलवा सकते है। दूसरा तरीका आप Online भी आर डी. अकाउंट (RD Account) को खोल सकते है। पर उसके लिए आपके पास आपके अकाउंट की Internet Banking होना अनिवार्य है।

जाने Saving Account kya hota hai

क्योंकि Internet Banking के बिना आप Online आर डी. अकाउंट नहीं खोल पाएंगे। अगर आपके पास Internet Banking है तो Online (Recurring deposit) RD Account open करने के लिए निचे लिखी हुई बातों को समझे:

  • आपके पास जिस भी बैंक का खाता है उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वाली वेबसाइट पर जाएँ। (गूगल खोले और उसमे अपने बैंक  का नाम टाइप करें और साथ में लिखें Internet Banking,)
  • जब आप इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन वाले पेज को खोल ले तो फिर उसमे अपनी आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर लें।
  • जब आप लॉगिन हो जाए तो आपको जहाँ डिपाजिट या डिपाजिट स्कीम लिखा होगा उस पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको आर डी. अकाउंट (RD Account) पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अगर आपका एक या एक से अधिक account है तो उसमे से उस account को select कीजिये जिसमे आप आर डी. अकाउंट खुलवाना चाहते है।
  • उसके बाद फिर आपको यह select करना है की आप महीने का कितना पैसा इस account में deposit करवाना चाहते है।
  • उसके बाद आपको यह select करना है की आप इस आर डी. अकाउंट (RD Account) को कितने समय के लिए खुलवाना चाहते है। क्योंकि यह समय अवधि ही आपकी (Recurring deposit) RD Account की ब्याज दर को तय करेगा।
  • उसके बाद आपको यह select करना है की आपको अपनी Maturity की राशि कैसे लेनी है। उसके बाद सभी Term & Conditions को पढ़कर Submit पर click कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपने Saving account और Nomination की details भरनी है, फिर आप जैसे ही confirm पर क्लिक कर देंगे तो आपका (Recurring deposit) RD Account खुल जायेगा।
  • उसके बाद  एक Reference number आएगा और RD Account Number भी generate होगा।
  • उसके बाद आप अपनी E-RD की details को चेक करके download करके print कर सकते है। इस प्रकार आपका Online आर डी. अकाउंट (RD Account) खुल जायेगा।

आर डी. अकाउंट (RD Account Benefits)

आवर्ती जमा के लाभ

RD Account Benefits
आरडी खाता क्या है (RD Account Kya Hai)

छोटी किश्तें (Small Installments) 

अधिकांश बैंकों में Monthly Installments की राशि बहुत कम है। कुछ बैंकों की (Recurring deposit) RD Account योजनाएँ भी हैं जहाँ किस्त की आवृत्ति त्रैमासिक या अर्धवार्षिक है। यह सुनिश्चित करता है कि कम राशि वाले लोग ऐसी योजनाओं में भी निवेश कर सकते हैं।

ब्याज की उच्च दर (High rate of interest)

Recurring deposit, Fixed Deposit के समान ब्याज की दर अर्जित करते हैं। इस प्रकार, इनका उपयोग आय अर्जित करने के लिए एक उपकरण के रूप में प्रभावी रूप से किया जा सकता है। किए गए निवेशों पर ब्याज का त्रैमासिक लाभ होता है जो निवेशक को interest के साथ-साथ मूलधन अर्जित करने में मदद करता है। Senior Citizens को अपने RD पर अधिक ब्याज दर मिल सकती है।

नाबालिगों (Minors) के लिए बचत

अधिकांश बैंक माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा Joint Holding के साथ नाबालिगों द्वारा (Recurring deposit) RD Account को खोलने की अनुमति देते हैं। यह मामूली उपयोग के लिए निवेश बनाने में मदद करता है।

ऋण सुविधा (Loan Benefits)

अधिकांश बैंक आवर्ती जमा राशि पर Loan सुविधा प्रदान करते हैं। यह Loan RD राशि के 95% तक दिया जाता है। किसी भी आपात स्थिति के मामले में इसका सहारा लिया जा सकता है।

खोलना आसान है (Easy to open)

(Recurring deposit) RD Account को खोलना बड़ा आसान है। आवर्ती जमा खाता खोलने के लिए आपको उस विशेष बैंक में बचत बैंक खाता रखने की आवश्यकता नहीं है। आवर्ती जमा खाता खोलना विशेष बैंक के Net Banking के माध्यम से Online किया जा सकता है। यदि इसे Online खोलना संभव नहीं है, तो आप बैंक शाखा का दौरा कर सकते हैं, आवर्ती जमा फार्म भर सकते हैं और किस्त राशि के लिए चेक के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

टीडीएस की सीमा (TDS Limits)

Tax का RD Benefits TDS की बात आने पर मिलता है। बैंक आवर्ती जमा ब्याज पर कर घटाते हैं, जब यह रुपये से अधिक हो जाता है। एक विशेष वर्ष में 10,000। यदि कुल ब्याज राशि रु। से अधिक नहीं है। 10,000, तो वे कर में कटौती नहीं करते हैं।

नामांकन की सुविधा (Nomination Facility)

आर डी. अकाउंट (RD Account) एक Nomination facility के साथ आते हैं। इसका अर्थ यह है कि जमा धारक की मृत्यु के मामले में आवर्ती जमा राशि का भुगतान नामांकित व्यक्ति को किया जाएगा। आवर्ती जमा के लिए नामांकन सेट करना बहुत सरल है। आवर्ती जमा खाता खोलते समय यह विवरण प्रदान किया जा सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

मित्रों आज हमने पढ़ा आरडी खाता क्या है (RD Account Kya Hai), RD Account full form kya hai, आर डी. अकाउंट कैसे खोलें, आर डी. अकाउंट Benefits क्या है आदि। हमें पूरा विश्वास है की आपको पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। आपसे निवेदन है की इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twiter, Linkedin जरूर शेयर करें। धन्यबाद!

 

 

Leave a Comment

en_USEnglish