Godaddy Hosting Review in Hindi Best tutorial 2023

दोस्तों आज हम Godaddy Hosting Review in Hindi में पढ़ेंगे। क्या आप एक अच्छी वेब hosting/domain खरीदने के बारे में सोच रहे है, या फिर अभी नए है और अपनी वेबसाइट के लिए सस्ती और बढ़िया होस्टिंग ढूंढ रहे है, अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है। क्योंकि आज हम Godaddy Hosting Review in Hindi में जानेगे कि अब के समय में कौन सी Godaddy होस्टिंग प्लान अच्छा और कम दाम में मिल रहा है।

आज हम इस article में Godaddy Hosting Review और Godaddy Domain reviews के बारे में जानेगें की Godaddy Hosting क्या है, इसके hosting प्लान कैसे है, क्या यह आपके पैसों के बजट के हिसाब से आपके ब्लॉग के लिए सही है या नहीं। तो आइए पढ़ते है Godaddy Hosting Review और होस्टिंग प्लान के बारे में।

Godaddy क्या है ?

Godaddy एक बहुत पुराना और बहुत बड़ा होस्टिंग प्लेटफार्म है। इसके साथ Godaddy Top Hosting कंपनियों में से एक है और India की best web hosting company है। क्योंकि इसके 2 करोड़ से भी ज्यादा customer, 9000 कर्मचारी, और 8 करोड़ से भी ज्यादा domain के साथ Godaddy भारत की सबसे बढ़िया hosting provider कंपनी है।

Godaddy एक ऐसी कंपनी है जिस पर हम अपने पसंदीदा डोमेन जैसे .com  .in   .net  .org  .internet  .law खरीद सकते है और साथ में web होस्टिंग प्लान भी।

Godaddy Hosting Plan – Godaddy Hosting Review in Hindi

यहाँ पर निचे कुछ अच्छे, सस्ते और बढ़िया Godaddy होस्टिंग के बारे में बताया गया है। आप इन होस्टिंग प्लान को अच्छे से देखें और अपने बजट के हिसाब से अपने मनपसंद Godaddy होस्टिंग प्लान को सेलेक्ट करके खरीद सकते है।

Godaddy Hosting Review in Hindi 2021-22
Godaddy Hosting Review in Hindi 2021-22

Web Hosting Starter

FOR SIMPLE SITES
Low-cost affordable hosting to get you started.
SAVE 63%
₹ 79.00/month
With a 3-yr term. You pay ₹ 2,844.00 today.
Renews at ₹ 219.00/month
1 Website
1 Database
10 GB Storage
512 MB RAM

Godaddy Hosting Products

  • Domain Name
  • Web Hosting and Storage
  • Security
  • Website Builder
  • SSL Security
  • Business and Marketing Solutions
  • Email and Productivity
  • Make Money
  • Great Deals

Godaddy Domain Reviews

हम अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Godaddy पर अपने मनपसंदीदा domain search कर सकते है जैसे .com .in .org. .gay .biz .win .cloud .work आदि। Godaddy में जब हम 1st टाइम डोमेन खरीदते है तो यह हमें बाकि होस्टिंग कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है पर जब हम अपने Godaddy के डोमेन को renew करते है तो इसका renewal price थोड़ा ज्यादा देना पड़ता है। पर इनकी सपोर्ट सर्विस अच्छी है। यहाँ तक की हमने खुद Godaddy से डोमेन लिया हुआ है। आप निच्चिन्त होकर यहाँ से डोमेन खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें: Web Hosting Kya Hai

अपनी वेबसाइट के लिए Domain Name कैसे खरीदें?

  1. सबसे पहले हमें यह सोचना है की हमें अपनी वेबसाइट के लिए कौन सा डोमेन चाहिए उदाहरण के लिए .net, .biz, .org या .com।
  2. उसके बाद हमे Godaddy Domain में जाकर स्थित search बॉक्स में वह डोमेन टाइप करना है जिसे हम चाहते हैं, उदहारण के तोर पर जैसे mydomain.com या mydomain.in । Godaddy हमे बताएगा कि क्या वह domain उपलब्ध है या नहीं और इसके इलावा जो भी domain available होंगे वह दिखायेगा।
  3. उसके बाद जो भी आपको डोमेन नाम अच्छा लगे उसे चुन ले, उसे अपने कार्ट में जोड़ें और चेक आउट करें। अब आप अपने खुदा के डोमेन के proud owner हैं। जब तक यह आपके लिए पंजीकृत है, तब तक कोई और इसका उपयोग नहीं कर सकता है।

Godaddy Hosting Review in Hindi

GoDaddy Hosting की विशेषताएँ

  • इसमें हमे 9% uptime and unlimited bandwidth ऑफर मिल जाता है।
  • इसके control panel का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
  • Excellent 24/7 Customer Support
  • इसमें हम rapid account setup कर सकते है।
  • बड़ी ही आसानी से एक क्लिक में इसका डोमेन नाम का सेटअप हो जाता है।
  • GoDaddy एक सबसे बड़ा और सबसे सस्ता registrar’s है।
  • इस होस्टिंग की पेज की लोडिंग स्पीड बहुत ही अच्छी है।
  • इसके Windows और Linux आधारित सर्वर है।
  • Email Microsoft एप्लिकेशन से इंटीग्रेटेड है।
  • आप इसकी होस्टिंग में 1 से ज्यादा डोमेन को होस्ट कर सकते है।
  • Managed Word Press होस्टिंग।

कमियाँ

  • GoDaddy (SSH/SFTP) access को supported नहीं करता।
  • इसमें cloud hosting service नहीं है।
  • इसके तुच्छ डिफ़ॉल्ट email plan है।

Godaddy Shared Hosting Review in Hindi

अगर आप Word Press पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है और उसके लिए best cheap web hosting खरीदना चाहते है तो आप शुरुआत में Shared Web Hosting plan चुन सकते है।

क्योंकि शुरुआत में हमारी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता, और हम कम बजट में Shared Hosting के साथ अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है।

असल में Shared Web Hosting मे सभी websites को एक ही सर्वर पर होस्ट किया जाता है। मतलब Shared Web Hosting से connected सभी websites का एक ही IP Address होता है, और सभी websites को एक ही web server में स्टोर करके रखा जाता है।

इस Shared Web Hosting में दिक्कत हमको तब आती है जब हमारी site पर traffic बढ़ जाता है। क्योंकि वेबसाइट पर traffic बढ़ने से website की speed धीमी हो जाती है, जिससे हमारी website के content को लोड होने में ज्यादा समय लगता और इससे user experience ख़राब होता है।

यह भी पढ़ें: Best Cheap Web Hosting for Blog and Website 2022

Godaddy Hosting प्लान में हमे भारी छूट तब मिलती है जब हम कोई भी Hosting plan लम्बे समय के लिए लेते है। ब्लॉग के शुरुआत में आप Godaddy hosting के starter प्लान को Rs.99/month के हिसाब से खरीद सकते है।

Godaddy Shared Hosting Plan

इसमें हमे 4 तरह के plan मिल जाते है:

1. Starter (99.00/month)

  • इसमें सिर्फ हम अपनी single वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
  • 256 MB RAM
  • Unmetered bandwidth
  • 30 GB storage
  • 1 database
  • Free 1-click Word Press install

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 50% की saving होती है।

2. Economy (199.00/month)

  • इस प्लान में भी हम सिर्फ एक website को ही host कर सकते है।
  • Standard Performance
  • 10 databases
  • 100 GB storage
  • Unmetered bandwidth
  • Free 1-click Word Press install
  • Free domain (₹00/yr value)

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 55% की saving होती है।

 3. Deluxe (299.00/month)

  • इस प्लान में हम unlimited website को host कर सकते है।
  • Free domain (₹ 00/yr value)
  • Standard Performance
  • Unmetered bandwidth
  • Unlimited storage
  • 25 databases
  • Free 1-click Word Press install

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 50% की saving होती है।

4. Ultimate (449.00/month)

  • इस प्लान में भी हम unlimited website को host कर सकते है।
  • Increased processing power
  • Free SSL Certificate (₹ 4,399.00/yr value) – 1 year††
  • Free domain (₹ 00/yr value)
  • Unlimited storage
  • Unlimited databases
  • Unmetered bandwidth
  • Free 1-click Word Press install

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 55% की saving होती है।

Godaddy Word Press Hosting Review in Hindi

Word Press hosting एक तरह की shared hosting ही है, जिसे खासतौर से Word Press blog के लिए बनाया गया है। इसे Word Press websites के लिए इस तरह से design किया गया है जो speed, प्रदर्शन और सुरक्षा प्रदान करता है। यह वर्डप्रेस की तकनीकी और सुरक्षा आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देता है और आमतौर पर एक सरल, 1-क्लिक वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन या माइग्रेशन प्रदान करता है।

Word Press Hosting Features

  • Malware scan and removal
  • Speed and performance built in
  • Managed and automated tasks
  • Tools to get found on Google
  • Daily backups with 1-click restore
  • Migrate your existing site

Word Press Hosting Benefits

  • इसमें हमे 9% uptime promise और money-back guarantee मिलती है।
  • Free 24/7 support मिलता है।
  • Latest version of PHP 7
  • SFTP access (Deluxe, Ultimate, and Ecommerce plans)
  • CDN Boost for faster load times of up to 50%
  • Automatic Word Press core software and security updates
  • For beginners: Pre-built sites and drag & drop page editor
  • One-click migration tool
  • Free business email — 1st year
  • Temporary domain name
  • हजारों free theme और plugins

Godaddy Word Press Hosting Plans & Pricing

1. Basic (₹149.00/month)

  • SSL Certificate for duration of hosting* (₹ 4,399.00/yr value)
  • Domain (₹ 00/yr value)
  • 30 GB storage
  • Ideal for up to 25K monthly visitors
  • Automatic daily malware scans
  • Business email (₹ 00/yr value) – 1st year
  • Included with Basic:
  • Website backup protection with 1-click restore

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 57% की saving होती है।

2. Deluxe (₹249.00/month)

  • SSL Certificate for duration of hosting* (₹ 4,399.00/yr value)
  • SEO optimizer
  • Domain (₹ 00/yr value)
  • 75 GB storage
  • Automatic daily malware scans
  • Business email (₹ 00/yr value) – 1st year
  • Website backup protection with 1-click restore
  • Included with Deluxe:
  • Ideal for up to 100K monthly visitors
  • 1-click testing site

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 44% की saving होती है।

3. Ultimate (₹449.00/month)

  • SSL Certificate for duration of hosting* (₹ 4,399.00/yr value)
  • Domain (₹ 00/yr value)
  • Unlimited storage
  • Unlimited visitors
  • Unlimited malware removal and hack repair
  • Business email (₹ 00/yr value) – 1st year
  • SEO optimizer
  • Website backup protection with 1-click restore
  • Automatic daily malware scans
  • 1-click testing site

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 43% की saving होती है।

4. Ecommerce (₹1139.00/month)

  • SSL Certificate for duration of hosting* (₹ 4,399.00/yr value)
  • Domain (₹ 00/yr value)
  • Unlimited products
  • Business email (₹ 00/yr value) – 1st year
  • Included with Ecommerce:
  • 1-click testing site
  • Unlimited malware removal and hack repair
  • Unlimited visitors
  • Website backup protection with 1-click restore
  • Automatic daily malware scans
  • SEO optimizer
  • Free access to top premium Woo Commerce extensions
  • No transaction fees
  • Unlimited storage
  • Appointment scheduling
  • Real-time shipping rates

अगर हम इस plan को 3 year के लिए लेते है तो हमारी 35% की saving होती है।

Godaddy VPS Hosting Review

VPS एक ऐसा सर्वर है जिसका पूरा कण्ट्रोल हमारे पास होता है। पर असल में यह पूरा server नहीं होता है। यह एक virtual server होता है, इसे एक बड़े server के अंदर virtual isolation टेक्नोलॉजी की सहायता से बनाया जाता है। जिससे हमे यही फील होता है जैसे हमारा एक खुद का सर्वर हो।

यह भी पढ़ें: Best Free Web Hosting | Best Free Web Hosting Sites 2022

VPS hosting हमे Shared hosting की तुलना में higher resources and bandwidth/traffic भी प्रदान करती है, जिसका अर्थ है faster load times और unlimited traffic। Shared hosting का प्लान लेने से अगर हमारी वेबसाइट hack या बंद हो जाती है तो इस hosting के साथ connected बाकि वेबसाइट भी हैक या बंद हो सकती है। क्योंकि shared hosting एक ऐसा सर्वर है जिस पर कई सारी websites को होस्ट किया जाता है।

पर Virtual Private Server Hosting में ऐसा नहीं होता। अगर किसी कारण वर्ष हमारी या किसी की वेबसाइट हैक या बंद हो भी जाती है जो Virtual Private Server Hosting पर होस्ट तो इससे दूसरों की वेबसाइट बंद नहीं होती और user को 24 घंटे वह दिखती है।

VPS Hosting plans में क्या क्या मिलता है?

  • Performance
  • Easy admin/unlimited accounts
  • Root access
  • Monitoring and alerts
  • Backups and recovery console
  • Global data centres
  • Scalability
  • Security

Godaddy Dedicated Server Review

यह एक ऐसी hosting या ऑनलाइन सेवा है जिसमे हमे एक पूरा सर्वर मिल जाता है, और इस server पर केवल हमारी data files ही store होती है। किसी और अन्य की वेबसाइट को होस्ट नहीं किया जाता। इस होस्टिंग में हमे  पूरी तरह से privacy भी मिलती है। हम अपनी मर्जी से सर्वर पर resources, software और hardware को कम ज्यादा कर सकते है।  क्योंकि इस server पर हमारा पूरा कण्ट्रोल होता है।

Dedicated server hosting का इस्तेमाल हमे तब करना चाहिए जब हमारी website पर ज्यादा traffic आता हो। क्योंकि Dedicated server hosting में हमारी वेबसाइट काफी तेजी से खुलती है जिससे user को अच्छा लगता है। Dedicated server hosting में हम अपने server को अपनी मर्जी के अनुसार set कर सकते है।

यह hosting बाकि hosting प्लान से महंगी होती है इसीलिए इसका इस्तेमाल हमे तभी करना चाहिए जब हमारी website पर ज्यादा traffic आता हो। इसमें वेबसाइट hack होने का खतरा भी नहीं होता क्योंकि इसमें हमे high level की सिक्योरिटी मिलती है।

Godaddy Dedicated Server में क्या क्या मिलता है?

  • Bare metal servers.
  • State-of-the-art tech.
  • SSD or HDD – your choice.
  • Expert dedicated hosting support.
  • Built in security.
  • Easy-to-use control panel.
  • Never miss opportunities to engage with a customer (or potential customer).
  • Free SSL Certificate with dedicated IP.

Godaddy Features

1. Website Builder

Godaddy में यह website builder का बहुत ही अच्छा फीचर है। अगर आपको java या html कोडिंग की जानकारी नहीं है तो आप godaddy के website बिल्डर की मदद से अपनी मनपसंद वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।

2. E-Commerce & Security

अगर हम Godaddy की होस्टिंग प्लान  खरीदते है तो हमे हाई सिक्योरिटी, malaware scan, मिलता है। जिससे हमारी वेबसाइट पर hack होने का खतरा कम हो जाता है

3. Strong Uptime

Godaddy का uptime बहुत ही बढ़िया है जिससे हमे कोई परेशानी नहीं होती।

4. Customer Support

अगर बात करें Godaddy के customer support की तो godaddy hosting का customer support बहुत ही बढ़िया है। मुझे इनका customer सपोर्ट बहुत ही अच्छा लगा। यदि हमारी वेबसाइट में कोई दिक्कत आती है तो हम call के द्वारा या फिर live chat के द्वारा इनसे बात कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने Godaddy Hosting Review in Hindi, Godaddy Domain Reviews, Godaddy Shared Hosting Review, Godaddy Word Press Hosting Review, Godaddy VPS Hosting Review, Godaddy Dedicated Server Review के बारे में हिंदी में पढ़ा और जाना कि Godaddy hosting के अलग अलग hosting प्लान में हमे क्या क्या सुविधा मिलती है और इसे हम कितने में खरीद सकते है और इसके क्या फायदे है आदि।

हमे पूरा विश्वास है कि आपको Godaddy Hosting Review in Hindi यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। अगर आपको इस लेख में सुधार करने के बारे में लगता है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में comment करके बता सकते है। धन्यवाद।

FAQ: Godaddy Hosting Review in HIndi

क्या GoDaddy Hosting सच में अच्छी है ?

जी हाँ। GoDaddy hosting एक तेज स्पीड होस्टिंग प्रोवाइडर है। जिससे आपकी वेबसाइट के गूगल में रैंक करने के chance बढ़ जाते है। आप भी शायद यही चाहते होंगे। क्योंकि उन वेबसाइट को आगे रखता है जिनकी वेबसाइट जल्दी खुलती है।

WordPress वेबसाइट के लिए GoDaddy Hosting को क्यों चुनें?

GoDaddy hosting अगर आप लेते हो तो आपको काफी अच्छा रहेगा। क्योंकि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होगी। अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होगी तो गूगल में रैंक भी जल्दी करेगी। तो कुल मिलकर फायदा हमारा ही है। तो इसीलिए हमे सिर्फ वही होस्टिंग चुननी चाहिए जो अच्छी स्पीड प्रदान करती हो

GoDaddy वेब होस्टिंग के क्या फायदे है ?

GoDaddy एक ऐसा होस्टिंग प्रोवाइडर है जिसके पास इस क्षेत्र में काम करने का 25 वर्षों का अनुभव है | यह अपने अनुभव और तकनीक द्वारा बहुत सारे हमारे जैसे वेबसाइट बनाने वाले और ब्लॉगर को आगे बढ़ने में मदद करता है। इसके इलावा हमारी वेबसाइट पर अगर होस्टिंग से संबंधित कोई परेशानी आती है तो इनके कस्टमर support द्वारा उसका तुरंत समाधान किया जाता है।

क्या हम GoDaddy से डोमेन लेना सही है?

जैसे की हम सब जानते है ही है GoDaddy दुनिया का सबसे अच्छा और बड़ा विश्वसनीय डोमेन रजिस्ट्रार company है। आप इस पर जाकर अपने पसंदीदा डोमेन नाम को सर्च करके देख सकते है कि क्या वह available है या नहीं। अगर है तो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट करके GoDaddy से डोमेन खरीद सकते है।

2 thoughts on “Godaddy Hosting Review in Hindi Best tutorial 2023”

Leave a Comment

en_USEnglish