Best 5 Difference between RTGS and NEFT in hindi

Difference between RTGS and NEFT in hindi

(आरटीजीएस और नेफ्ट के बीच अंतर हिंदी में)

Difference between RTGS and NEFT in hindi आज का युग ऑनलाइन का युग है। हम किसी भी चीज का भुगतान अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है और साथ में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग होना जरुरी है।

अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और साथ में ATM और Internet Banking भी है तो आप जब चाहें किसी भी चीज़ को ऑनलाइन खरीद सकते है और उसकी पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है।

वैसे तो ऑनलाइन पैमेंट करने के और भी कई तरिके है पर आज हम इस आर्टिकल में RTGS, NEFT and IMPS और Difference between RTGS and NEFT in hindi आरटीजीएस और नेफ्ट के बीच अंतर हिंदी में जानेगे। पर उससे पहले हम यह सीख लेते है की आखिर यह क्या होती है तो चलिए जानते है।

RTGS kya hai
RTGS kya hai

RTGS kya hai (आर.टी.जी.एस. क्या है?)

RTGS (आर.टी.जी.एस.) पैसे transfer करने की एक बहुत अच्छी सुविधा है। जिससे हम online या बैंक द्वारा अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार को अपने bank account में से उनके bank account में पैसे transfer कर सकते है। RTGS सुविधा का इस्तेमाल हम तभी करते है जब हमें तुरंत किसी को 2 लाख या उससे अधिक पैसे transfer करने होते है।

Benefits of RTGS in Hindi

  • इसमें हमारा टाइम बच जाता है।
  • बड़ी amount transfer करने पर भी कम फीस लगती है।
  • ट्रांसक्शन लगभग 30 मिंट के अंदर कम्पलीट हो जाती है।
  • अगर चेक के द्वारा पैसा receive कर रहे है तब तो bank जाना पड़ता है, पर अगर online receive कर रहे है तो bank branch जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती।
  • बड़ी amount transfer करने के लिए यह सुविधा बहुत लाभकारी है।
  • यह सुविधा bank द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित होती है।
  • लेन देन शुल्क RBI द्वारा कैप किया गया है।
  • लेन देन का क़ानूनी समर्थन है।

RTGS full form in English

RTGS full form (Real Time Gross Settlement) है। RTGS का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह Amount Transfer करने के लिए किया जाता है।

Full form of RTGS in hindi

RTGS की हिंदी में full form (तत्काल सकल निपटान) है। सकल निपटान का मतलब है की, धन हस्तांतरण निर्देशों का निपटान व्यक्तिगत रूप से होता है। इस सुविधा का उपयोग 2 लाख से ज्यादा fund transfer के लिए किया जाता है।

RTGS kitne time lagta hai (RTGS Timing)

RTGS करने में बहुत कम समय लगता है लगभग 30 mint के अंदर अंदर हो जाती है।
RBI के द्वारा ग्राहक लेनदेन के लिए RTGS सेवा निपटान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलबध है। पर इसकी टाइमिंग अलग अलग बैंको में अलग अलग भी हो सकती है।

RTGS की लिमिट कितनी होती है?

RTGS की लिमिट की बात करें तो कम से कम 2,00,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 20,00,000 तक होती है। अगर आप लाखों में पैसे जल्दी ट्रांसफर करना चाहते है तो इस सिथिति में आप RTGS कर सकते है। अगर आप 1 लाख से कम पैसे ट्रांसफर है तो आप NEFT कर सकते है।

RTGS करने के लिए कितने Charges लगते है?

जैसे NEFT करने के कोई charge नहीं है, वैसे ही RTGS करने के लिए कोई Charges नहीं लगते। आप निच्चिन्त होकर पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

NEFT kya hai? नेफ्ट क्या होता है?

NEFT kya hai
NEFT kya hai

NEFT एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा हम Electronic माध्यम से अपने bank account में से किसी दूसरे bank account में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। NEFT नेफ्ट के द्वारा हम छोटी amount भी fund transfer कर सकते है। ज्यादातर लोग इस NEFT सुविधा का ही उपयोग करते है। अब हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते है:

मान लीजिये Aman और Raman बहुत अच्छे दोस्त है। पर Raman किसी काम की बजह से Delhi गया हुआ है। Raman को 2000 रुपए की जरुरत पड़ गयी जो उसके पास नहीं है पर Raman का HDFC Bank में account है और उसके पास उसका ATM भी है। Raman अपने दोस्त से 2000 रुपए की मदद मांगता है। तो Aman अपने दोस्त को कैसे पैसे भेजेगा।

अगर Aman के पास Internet Banking है तो वो अपने दोस्त Raman से Bank Account No.लेगा IFSC कोड लेगा और उसे अपने Internet Banking द्वारा verify करके रजिस्टर कर लेगा। रजिस्टर करने के बाद जब वह approve हो जायेगा तब Aman अपने Internet Banking से NEFT द्वारा अपने दोस्त Raman के Bank Account में 2000 रुपए transfer कर देगा।

इससे Raman के HDFC Bank Account में 2000 रुपए आ जायेंगे। जिसे Raman ATM के द्वारा निकलवा सकता है।

NEFT full form in hindi

NEFT (National Electronic Funds Transfer) का हिंदी में मतलब (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण) है। छोटी amount को transfer करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

NEFT full form in English

Neft की फुल फॉर्म (National Electronic Funds Transfer) होती है। इस प्रक्रिया के द्वारा आप दो अलग अलग Bank Account में Electronic माध्यम से Money Transfer कर सकते है।

NEFT kitne time lagta hai  (RTGS, NEFT and IMPS Timing)

RTGS, NEFT and IMPS timing
RTGS, NEFT and IMPS timing

NEFT (National Electronic Funds Transfer) करने में ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 घंटे लगते है। इससे बड़ी ही आसानी से एक Bank account से दूसरे Bank account में fund transfer किया जा सकता है। NEFT के द्वारा कम से कम 1 रुपए से लेकर जितना चाहें उतना पैसा आप किसी के भी Bank account में transfer कर सकते है।

है उसका एक UTR नंबर जारी होता है। यह एक ऐसा नंबर होता है जोकि दुनिया में किसी भी दूसरे transaction का नहीं हो सकता।

NEFT की लिमिट कितनी होती है?

वैसे तो NEFT की हर रोज की लिमिट 1 लाख से 2 लाख रुपये तक होती है। पर यह कुछ स्थिति मे 20 लाख तक भी जा सकती है

NEFT करने पर कितने charges लगते है?

अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिये कि NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना बिलकुल free है, और जब आप पैसे ट्रांसफर करेंगे तो इसके लिए आपको कोई charge नही लगेगा। पहली बार जब आप किसी को पैसे ट्रांसफर करेंगे तो आपका पैसा पहली बार में लगभग 4-8 घंटे के अंदर पहुँच जायेगा। फिर जब आप दूसरी बार करेंगे तो जल्दी पहुँच जायेंगे।

Difference between RTGS and NEFT in hindi

RTGSNEFT
RTGS के द्वारा भेजा गया पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है।NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए कम से कम 1-2 घंटे का समय लगता है।
RTGS को बड़ी बड़ी कम्पनियां इस्तेमाल करती है।NEFT को साधारण लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है।
RTGS के द्वारा हम ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए भेज सकते है।NEFT के द्वारा हम जितना चाहें उतना पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
RTGS में हम ऑफलाइन (बैंक ब्रांच) और ऑनलाइन (internet banking) दोनों तरीको से पैसे transfer कर सकते है।NEFT में हम offline (बैंक ब्रांच) और ऑनलाइन (internet banking) दोनों तरीको से पैसे transfer कर सकते है।
RTGS में हम 2 लाख से कम पैसे transfer नहीं कर सकते। अगर हमको RTGS करना है तो कम से कम २ लाख रुपए ट्रांसफर करने पड़ेंगे।NEFT में कम से कम 1 रुपया भेज सकते है।
RTGS में हम सोमवार से शुक्रवार तक 08 बजे से 04 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है। शनिवार को 09 बजे से लेकर 04:30 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है। रविवार और बैंक की छुटिओं में पैसे transfer नहीं कर सकते।NEFT में हम सोमवार से शुक्रवार तक 08 बजे से 06:30 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है। शनिवार को 08 बजे से लेकर 01 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है। रविवार और बैंक की छुटिओं में पैसे transfer नहीं कर सकते।

IMPS kya hai

IMPS kya hai
IMPS kya hai

IMPS (Immediate Payment Service) एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा हम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक bank account से दूसरे bank account में तुरंत पैसा भेज सकते है। आसान शब्दों में इसे समझे तो IMPS के द्वारा हम किसी के भी बैंक अकाउंट में बड़ी ही आसानी से पैसा भेज सकते है। IMPS करने से पैसा उस आदमी के अकाउंट में उसी वक्त पहुँच जाता है जिसे आप भेजना चाहते है।

Full form of IMPS in hindi

IMPS की फुल फॉर्म (तत्काल भुगतान सेवा) है। इसका उपयोग तब किया जाता है। जब किसी को जल्दी पैसा भेजना होता है। क्योंकि IMPS के द्वारा तुरंत पैसा उस व्यक्ति के पास पहुँच जाता है जिसको आप भेजना चाहते है।

IMPS full form in English

IMPS की अंग्रेजी में full form (Immediate Payment Service) होती है। इस सेवा से पैसा उसी वक्त उस आदमी के कहते में पहुँच जाता जिसको आप भेजना चाहते हो।

Read Also:

Difference between LTE vs VoLTE in hindi

Best Tutorial Start Menu kya hai in hindi

Husband Wife (पतिपत्नी) very funny jokes in hindi

Best Tutorial MS Word me kya kya kaam hota hai 2022

What is IMPS Transfer limit?

IMPS (Immediate Payment Service) Transfer limit: IMPS Transfer करने की limit ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए है। पर IMPS लेनदेन करने के लिए न्यूनतम राशि की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।

Benefits of IMPS

  • IMPS (Immediate Payment Service) की help से हम रियल टाइम में Fund Transfer कर सकते है। इसके लिए हमको उस आदमी Bank Account No. और
  • IFSC Code चाहिए जिसे पैसे भेजने है।
  • IMPS के द्वारा पैसा भेजने की process जल्दी पूरी हो जाती है।
  • इसमें हमारा ज्यादा time ख़राब नहीं होता।
  • IMPS करने के कई तरिके है जैसे Internet Banking, ATM, Mobile से, SMS करके।
  • IMPS में पैसा transfer बहुत ही सुरक्षित ढंग से होता है।
  • यह हर समय available होता है।

UTR Number kya hota hai? (यू टी आर संख्या क्या है?)

UTR full form (Unique Transaction Reference) है।
UTR (Unique Transaction Reference) यू टी आर संख्या एक 22 वर्ण कोड है जिसका उपयोग RTGS प्रणाली में विशिष्ट लेनदेन की पहचान करने के लिए किया जाता है। जब भी कभी दो बैंक के बीच में पैसों का लेनदेन होता

Question & Answer

Difference between RTGS and NEFT in hindi

Question and Answer
Difference between RTGS and NEFT in hindi

Q. सबसे तेज़ भुगतान पद्धति, RTGS या NEFT कौन सी है?

Ans. Fast Method is RTGS
ध्यान दे: 1. RTGS आप तब ही कर सकते है अगर आप 2 लाख या इससे ऊपर Fund Transfer करना चाहते है।
2. NEFT में 3-4 घंटे लग जाते है पर आप इसके द्वारा कम से कम 1 रूपया भी भेज सकते है।

Q. कौन सा अधिक सुरक्षित है – RTGS या NEFT?

Ans. दोनों ही Safe है Fund Transfer करने के लिए। सिर्फ RTGS में टाइम थोड़ा कम लगता है और NEFT में थोड़ा ज्यादा।

Q. क्या मैं NEFT के माध्यम से 50,000 से अधिक Fund transfer कर सकता हूं?

Ans. हाँ आप कर सकते हो । यदि आपके पास उस बैंक से खाता है जिसमें आप NEFT के माध्यम से Fund transfer कर रहे हैं तो इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। पर अगर आपके पास कोई खाता नहीं है और आप NEFT लेनदेन करना चाहते हैं, तो 50,000 की सीमा है।

Q. RTGS की प्रक्रिया क्या है?

Ans. RTGS आप दोनों तरीको से कर सकते है Online और Offline। Online मतलब Internet Banking के द्वारा आप अपने Computer से कर सकते है। Offline मतलब आप Bank में जाकर RTGS कर सकते है। अगर आप RTGS करना चाहते है तो आपके पास यह होना जरुरी है:

Beneficiary Account Name
Beneficiary Account No.                                                                                                                                                                                                                                      Beneficiary IFSC Code
लेन देन का उद्देश्य
Original Cheque

Offline ऑफलाइन: अगर आप बैंक द्वारा RTGS करना चाहते है तो बैंक जाईये और फॉर्म में उस आदमी/पार्टी का Account Number, नाम, IFSC code, राशि भरिये। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को Cheque के साथ बैंक कर्मचारी को दे दें। जाँच पड़ताल के लिए आप उनसे UTR Number ले सकते है। क्योंकि इससे RTGS का पता लगा सकते है।

Online ऑनलाइन: अपने कंप्यूटर में वेबसाइट को ओपन करके लॉगिन करिये। RTGS ऑप्शन को सेलेक्ट करिये। जिसको भी अपने Money Transfer करना है उसको इसमें रजिस्टर करिये। जैसे उसका Account Number, नाम, IFSC कोड, और राशि भरिये।

ध्यान दे: अगर आप  RTGS Fund ट्रांसफर 2 लाख या उससे ज्यादा करना चाहते है, तभी आप RTGS के लिए बैंक जाये। क्योंकि इससे निचे RTGS नहीं होगा।

Q. मैं NEFT के माध्यम से पैसे कैसे transfer करूं?

Ans. NEFT के द्वारा Money transfer करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें।

  1. अपने कंप्यूटर में अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को ओपन करें, फिर ID और पासवर्ड को डाल कर ओपन कर ले।
    Transfer fund सेक्शन में जाएँ।
  2. Add Beneficiary पर क्लिक करिये। जिसको भी आप Money transfer करना चाहते है उसका Bank Account Number, नाम, बैंक सेलेक्ट करें, IFSC code डाल कर submit कर दीजिये।
  3. जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपको एक कोड आपके मोबाइल पर आएगा, उस कोड को डाल कर submit कर दीजिये।
    इसे Approve होने में 30 मिंट लगेंगे।
  4. जब Approve हो जाये तो उसको सेलेक्ट करिये।
    फिर जितनी amount उसको send करना चाहते है उतनी भरकर submit कर दीजिये।
    उसके बाद आपके द्वारा भेजा गया पैसा उस आदमी के पास पहुँच जायेगा जिसे आप भेजना चाहते है।

Q. क्या नेट बैंकिंग के बिना डेबिट कार्ड के साथ एनईएफटी करने की कोई सुविधा है?

Ans. हां आप Net Banking के बिना भी Debit Card के साथ NEFT कर सकते है।
यह NPCI द्वारा नवप्रवर्तित UPI भुगतान प्रणाली का उपयोग करके किया जा सकता है।

UPI मौजूदा भुगतान प्रणालियों जैसे IMPS, MMID और NEFT पर एक उच्च स्तरीय समेकित त्वरित भुगतान सेवा है।
वर्तमान में यह केवल Android OS प्लेटफॉर्म के लिए उपलबध है, अधिकांश शीर्ष स्तरीय बैंको ने उपि भुगतान सुविधा का उपयोग करने के लिए अपने सबंधित अप्प को पेश किया है।

यह UPI APP बहुत ही विश्वशनीय और उपयोग करने में आसान है। बस आपको अपना Mobile Number प्रमाणित करना होगा, और फिर UPI ID बनाना होगा।। फिर उस बैंक का चयन करें जिस पर आप खाते का उपयोग करते है जिसे हस्तांतरण के लिए उपयोग किया जाना है।

Debit Card विवरण प्रदान करके इसे मान्य करें। एक बार जब आजीवन डेबिट कार्ड का सत्यापन सफल हो जाता है, तो MPIN generate हो जायेगा और अब आप Net Banking का उपयोग किये बिना Fund को किसी एक या दूसरे बैंक में अपने खाते में transfer कर सकते है। यह UPI APP Inter और Intra बैंक transfer दोनों का समर्थन करता है।

Q. Net Banking के लिए NEFT के लिए क्या शुलक है?

Ans. कुछ बैंकों में यह दरें अलग हो सकती है। वैसे लगभग यह दरें ज्यादातर बराबर ही होती है:

10,000 तक 2.5 रु
10,001 से – 1 लाख – 5 रु
1 से – 2 लाख – 15 रु
2 लाख से ऊपर – 25 रु

Q. क्या भारतीय बैंक वास्तव में NEFT या RTGS लेनदेन के लिए शुल्क लेते हैं?

Ans. हां सभी बैंक NEFT OR RTGS के लिए शुलक लेते है।

zee talwara
Zee Talwara

Q. कौन सा बेहतर है, NEFT या IMPS?

Ans. IMPS गति में बेहतर है। अगर प्रोसेसिंग में कोई txn फेल हो जाता है पर आपके अकॉउंट से पैसे debit हो जाते है तो आपको वह पैसे वापिस अपने अकॉउंट में लाने के लिए बहुत सारे अतिरिकत काम करने पड़ सकते है।

मतलब अगर आपने किसी को IMPS के द्वारा किसी को पैसे transfer किये, पर किसी कारण अकाउंट नंबर गलत होने के कारण वह पैसा उसके खाते में नहीं पहुंचा तो आपको थोड़ी दिकत आ सकती है अपना पैसा वापिस पाने में।
अगर आपको emergency नहीं है पैसे भेजने की तो आप NEFT ही करें।

Q. क्या IMPS सुरक्षित है?

Ans. वैसे तो IMPS सुरक्षित है। अगर आपने किसी को IMPS के द्वारा किसी को पैसे transfer किये, पर किसी कारण अकाउंट नंबर गलत होने के कारण वह पैसा उसके खाते में नहीं पहुंचा तो आपको थोड़ी दिकत आ सकती है अपना पैसा वापिस पाने में।

Q. Is IMPS transfer free?

Ans. नहीं।
ICICI Bank की वेबसाइट के अनुसार 10,000 रुपये तक के लेनदेन पर 3.5 रुपये से अधिक जी एस टी लगाया जायेगा। 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये से अधिक के हस्तांतरण पर 5 रुपये प्लस जी एस टी लगेगा और 1 लाख से ऊपर के लेनदेन पर 15 रुपये जी एस टी का शुलक लगेगा।

HDFC Bank में 1 से 1 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर 5 रुपये का शुलक लिया जाता है। HDFC IMPS शुलक जी एस टी के अतिरिक्त है।

मुझे पूरा विश्वाश है की आप इसके बारे में Difference between RTGS and NEFT in hindi (आरटीजीएस और नेफ्ट के बीच अंतर हिंदी में) तो अच्छी तरह समझ ही गए होंगे दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

Difference between RTGS and NEFT in hindi (आरटीजीएस और नेफ्ट के बीच अंतर हिंदी में) के साथ साथ हमने और भी कुछ सीखा है जैसे RTGS kya hai, Benefits of RTGS in Hindi, Full form of RTGS in hindi, RTGS full form in English, RTGS kitne time lagta hai, NEFT kya hai, NEFT full form in hindi,

NEFT full form in English, NEFT kitne time lagta hai, IMPS kya hai, Full form of IMPS in hindi, IMPS full form in English, What is IMPS Transfer limit, Is IMPS transfer free, UTR Number kya hota hai।

हमें आप सब दोस्तों के सहयोग की आवशकता है, जिससे हम आपके लिए और नई नई जानकारी आप सब दोस्तों तक पहुंचा सकें। हम पूरी कोशिश करते है की आपके हर सवाल का जवाब हम दे। क्योंकि आपकी मदद करना ही हमारा लक्ष्य है। यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बताइए। जय हिन्द, जय भारत !

6 thoughts on “Best 5 Difference between RTGS and NEFT in hindi”

Leave a Comment

en_USEnglish