Best Free Web Hosting
अगर आप भी इंटरनेट पर Best free web hosting सर्च करके थक चुके और अब तक आपको Best Free Web Hosting Sites नहीं मिली है, अगर आप भी इंटरनेट पर अपना एक सुन्दर ब्लॉग बनाना चाहते है पर आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप एक paid होस्टिंग खरीद सके और आपको ऐसी hosting companies की तलाश है जो पूरी तरह से फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करती है।
तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो फ्री होस्टिंग देती है। जिससे आप भी अपना एक ब्लॉग बनाने का सपना पूरा कर सकते है।
ज्यादातर Free Hosting वाली companies फ्री में होस्टिंग देने का दावा तो करती है पर जब हम उस फ्री होस्टिंग को खरीदने के लिए उन वेबसाइट पर जाते है तो हम देखते है वह उस पर कुछ थोड़ा बहुत शुलक जरूर लेती है।

जिससे हम निराश हो जाते है। पर दोस्तों अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में इन सभी टॉपिक best free web hosting site, best free web hosting and site builder, best free web hosting service, what is the best free web hosting site, what are the best free web hosting sites, best free web hosting reviews के बारे में पढ़ेंगे। तो आइए जानते है उन सभी होस्टिंग कंपनियों के बारे जो फ्री होस्टिंग के साथ Free Domain भी प्रदान करती है।
Best Free Web Hosting Sites
- InfinityFree
- 000Webhost
- google.com
- GoogieHost
- x10hosting
(1) Infinity Free Hosting
यह होस्टिंग कंपनी हमको फ्री में होस्टिंग देती है और यह iFastnet द्वारा संचालित है जो की एक Premium Hosting Provider कंपनी है। अगर हम इसकी होस्टिंग का प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए हमे इस पर Register पर क्लिक करके अकाउंट बनाना पड़ेगा।
रजिस्टर करने के लिए आपको अपना Email Id और Password भर कर captcha fill करके न्यू अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपकी ईमेल पर एक verification लिंक आएगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करके उसे verify कर लेना है। उसके बाद आप अपने डोमेन को इसकी होस्टिंग के साथ connect कर सकते है। इसका कोई चार्ज नहीं है।
Infinity Free Hosting के फायदे
Fastest Free Hosting
यह एक सबसे fast फ्री होस्टिंग है।
99.9% Uptime
यह होस्टिंग हमारी वेबसाइट को 99.9% Uptime देती है।
Unlimited Hosting
इस होस्टिंग के साथ हमे unlimited disk space and unlimited bandwidth मिल जाता है।
Completely Free
यह भी पढ़ें: Web Hosting Kya Hai
InfinityFree पूरी तरह से free होस्टिंग प्रोवाइड करती है। इसमें किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है, कोई समय सीमा नहीं है और कोई छिपी हुई फीस नहीं है।
No Forced Ads
इनका कहना है कि आपकी website सिर्फ आपकी है। Infinity Free Hosting आश्वासन देती है कि वह कभी भी आपकी website पर अपने ads नहीं चलाएगी।
Host Any Domain
इसमें हम अपना खुद का डोमेन नाम होस्ट कर सकते है और 25 से अधिक डोमेन एक्सटेंशन से एक मुफ्त subdomain चुन सकते है।
Softaculous Script Installer
इसकी मदद से हम 400+ से भी ज्यादा Application, और CMM जैसे WordPress, Drupal, Joomla , MyBB और PrestaShop जैसी स्क्रिप्ट और एप्लीकेशन को अपनी websites पर install कर सकते है।
इसमें सिर्फ आपको सपोर्ट form के द्वारा मदद मिलेगी।
InfinityFree Hosting की कमियाँ
- इसमें आपको live chat support की सुविधा नहीं मिलेगी।
- इसमें call support की सुविधा भी नहीं है।
(2) 000Webhost Company
यह भी एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी दोनों तरह की होस्टिंग प्लान provide करती है, Free hosting & Paid hosting। इसके Free Plan के features कुछ इस प्रकार है।
000Webhost के फायदे
- इसमें हम Free में सिर्फ एक ही website को host कर सकते है।
- इसमें हमे Free में 300 MB Disk Space मिलती है।
- Limited Bandwidth (3 GB) मिल जाता है।
- Free में Cloudflare Protected Nameservers मिलता है।
- इसके इलावा 99% Uptime Guarantee, 1X Allocated Resources, 1 FTP Account, 1 Cronjob, 1 MySQL Database फ्री में मिल जाता है।
000Webhost की कमियां
इसके फ्री प्लान में हमे कुछ सुविधा नहीं मिलती जैसे:
- No Email Account
- No 24/7/365 Support
- No Free Domain
- No Daily Backups
- No Free SSL Certificate
- No LiteSpeed Cache
- No WordPress Acceleration (LSCWP)
- No DNS Management
- No Access Manager
- No Subdomains
- No SSH Access
- No Github Integration
(3) Sites.google.com
sites.google.com इसका नाम तो आपने सुना ही होगा। यह Google की एक सर्विस है। इसमें भी हम अपना एक मनचाहा बढ़िया ब्लॉग बना सकते है। क्योंकि इसकी स्पीड बहुत अच्छी है।
इसमें हम landing page बनाकर किसी भी प्रोडक्ट को list करके उसे promote कर सकते है। इसमें हमे राइट साइड में customization के लिए काफी ऑप्शन मिल जाती है।
हम अपनी मर्जी से अपने landing page को look दे सकते है और उसके साथ ही उसे अलग अलग लिंक भी कर सकते है।
इसके हैडर सेक्शन में हम अपनी वेबसाइट का लोगो लगा सकते है और हैडर में टाइटल भी दे सकते है। वेबसाइट को बनाने के बाद में हम प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके उसका प्रीव्यू सकते है। फिर उसके बाद अपनी त्यार वेबसाइट को publish बटन पर क्लिक करके Publish कर सकते है।
(4) GoogieHost
यह भी एक Free Hosting प्रोवाइडर कंपनी है। बाकि कंपनियों के मुकाबले मुझे इसके फीचर बहुत अच्छे लगे। इनका मानना है कि हर किसी की अपनी शानदार वेबसाइट होनी चाहिए। Googiehost हमे बिना किसी लागत के अपनी website शुरू करने के लिए Free hosting, Website builder, Email, समर्थन और बहुत कुछ प्रदान करता है।
GoogieHost के फायदे
Free Web Hosting: यह कंपनी दावा करती है कि हम 100% क्लाउड आधारित सुपर फास्ट cPanel फ्री वेब होस्टिंग सेवा प्रदान करते हैं। सभी होस्टिंग खाते में 1000 MB Pure SSD Space शामिल है।
Free Site.pro Builder: अगर हमे प्रोग्रामिंग नहीं भी आती तो हम इनके Sitepro Builder से आसानी से अपनी website design कर सकते है।
Easy to use cPanel: इसके cPanel का उपयोग करना आसान है। जो Free hosting यूजर है उनको सबसे पसंदीदा cPanel मिलता है जो कई भुगतान किए गए होस्टिंग प्लेटफॉर्म द्वारा उपयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Best Cheap Web Hosting for Blog and Website 2022
Free Sub-Domain name: अगर हमारे पास अपना डोमेन नहीं है तो हम इनका subdomain प्रयोग कर सकते है।
Softaculous Auto Installer: इसमें हम 480+ से अधिक लोकप्रिय script इंस्टॉल कर सकते है और इनके Free Softaculous Auto Installer विकल्प का उपयोग करके कुछ ही मिनटों में अपनी वेबसाइट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
24/7 Support: यह कंपनी 100% ग्राहकों की संतुष्टि में विश्वास करती हैं, इसमें हम knowledge base, blog tutorial या इनके विशेषज्ञ फोरम के माध्यम से तत्काल सहायता के लिए मदद मांग सकते हैं।
GoogieHost Hosting की कमियाँ
- इसमें भी हमे live chat support की सुविधा नहीं मिलेगी।
- इसमें call support की सुविधा भी नहीं है।
(5) X10hosting
यह कंपनी भी हमे free में hosting प्रदान करती है। इसकी होस्टिंग स्पीड बहुत अच्छी है। अगर आप अपने ब्लॉग के लिए free होस्टिंग की तलाश कर रहे है तो आप इस कंपनी की होस्टिंग का प्रयोग करके देख सकते है।
x10hosting के फायदे
Free Web Hosting
इनकी free web hosting एक flexible private cloud में enterprise hardware द्वारा संचालित है। Complete Hosting Package: इसमें हमे full web hosting account और PHP का latest versions, MySQL, और cPanel मिल जाता है। इसके इलावा हमे एक-क्लिक वेब सॉफ़्टवेयर इंस्टॉलेशन और उपयोग में आसान वेबसाइट बिल्डर भी मिल जाता है।
10 Year Industry Veteran
यह कंपनी लम्बे समय से चलती आ रही है, और इनका मानना है इन्हे पता है एक स्थिर, उच्च-प्रदर्शन वाली वेब होस्टिंग सेवा कैसे प्रदान की जाती है जो रातोंरात बंद नहीं होने वाली है।
Advanced Web Hosting Tools
इनका यह भी कहना है की इनका web hosting control panel हमारी वेबसाइट को जल्दी और आसान प्रबंधित करने के लिए पावरफुल सुविधाओं से भरा हुआ है। यह हमे नया cPanel X3 control panel तक पूर्ण पहुंच प्रदान करते हैं और साथ ही एक आसान in-house developed alternative − x10Hosting Basic − उन लोगों के लिए जो अभी शुरू कर रहे हैं।
x10hosting Hosting की कमियाँ
- इसमें भी हमे live chat support की सुविधा नहीं मिलेगी।
- इसके इलावा इसमें call support की सुविधा भी नहीं है।
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट में Best free web hosting, Best free web hosting site, Best free web hosting and site builder, Best free web hosting service के बारे में पढ़ा और जाना कि कौन सी free hosting company क्या सुविधा प्रदान कर रही है ।
अब आपको यह निर्णय लेना है कि आपको किस कंपनी की free hosting अच्छी लगी और आपके लिए कौन सी बेहतर रहेगी। आपको जो भी अच्छी लगे आप उसे free में प्रयोग कर सकते है।
यह Hindi Tech Blog आपको फ्री में जानकारी प्रदान करता है। जिससे आपको फ्री में नया कुछ सिखने को मिले। हमे पूरा विश्वास है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। धन्यबाद।
This is really a very informative blog about cheap web hosting. Thanks for sharing this blog.
Really a very informative blog about cheap web hosting
Thanks